23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द बिजली कनेक्शन का दावा खोखला,13 माह तक दौड़ाया, अब फॉर्म गुम

पटना: पेसू के न्यू कैपिटल डिवीजन में आनेवाले पटेल नगर के आशुतोष कुमार ने अपनी छोटी-सी दुकान में बिजली कनेक्शन के लिए नवंबर, 2013 में ही आवेदन किया था, मगर उन्हें अब तक कनेक्शन नहीं मिल सका है. हद तो यह कि विभाग के इंजीनियर फॉर्म गुम होने की बात कह कर दोबारा फॉर्म भर […]

पटना: पेसू के न्यू कैपिटल डिवीजन में आनेवाले पटेल नगर के आशुतोष कुमार ने अपनी छोटी-सी दुकान में बिजली कनेक्शन के लिए नवंबर, 2013 में ही आवेदन किया था, मगर उन्हें अब तक कनेक्शन नहीं मिल सका है. हद तो यह कि विभाग के इंजीनियर फॉर्म गुम होने की बात कह कर दोबारा फॉर्म भर कर राशि जमा कराने को कह रहे हैं.

जमा कराये 1675 रुपये : आशुतोष पटेल नगर की सीडीए कॉलोनी स्थिति आदर्श पथ में रहते हैं. उन्होंने किराये पर जनता फैंसी ड्रेसेज के नाम पर छोटी-सी दुकान ले रखी है. इसी दुकान में बिजली कनेक्शन के लिए उन्होंने 21 नवंबर, 2013 को डीएवी बोर्ड कॉलोनी स्थित बिजली कार्यालय में आवेदन ( रसीद नंबर 4114492) करते हुए 1675 रुपये बतौर शुल्क जमा कराया था. लेकिन, उन्हें अब तक कनेक्शन नहीं मिला है.

फॉर्म गायब होने का बहाना

बिजली कार्यालय में कई बार चक्कर लगाने पर उनको टरकाया जाता रहा. अब बताया जा रहा है कि उनका फॉर्म कहीं गुम हो गया है, इसलिए दोबारा पैसा जमा कर फॉर्म भरना होगा. बेचारे आशुतोष परेशान होकर कई बार सहायक से लेकर जूनियर इंजीनियर से मिले, मगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा सका है. इस दौरान आशुतोष को मजबूरन अपने किसी पड़ोसी से बिजली कनेक्शन लेना पड़ रहा है. इसके एवज में उनको वास्तविक बिजली खपत से डेढ़ से दो गुनी तक राशि अधिक देनी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें