पटना : मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी शुक्रवार की देर रात पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. नीतीश कुमार के सरकारी आवास सात सर्कुलर रोड पर मुख्यमंत्री रात्रि के करीब साढे नौ बजे पहुंचे. दोनों नेताओं की बंद कमरे में बातचीत हुई.
करीब 10 बज कर 20 मिनट पर सीएम सात सर्कुलर रोड से बाहर आये. इस दौरान संवाददाताओं ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन, सुरक्षा बलों ने उनकी गाड़ी तेजी से निकाल दिया. पुराने जनता दल परिवार को एकजूट करने की मुहिम से लौटे नीतीश कुमार से मांझी की इस मुलाकात को राजनीतिक हलकों में अहम माना जा रहा है.
शनिवार को दोनों नेताओं को स्थानीय मिलर स्कूल मैदान में जदयू के महादलित प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पुण्य तिथि समारोह में एक साथ आना है. इसके अलावा मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी श्निवार की शाम दिल्ली रवाना होंगे, जहां रविवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में उन्हें भाग लेना है. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री से मुलाकात और बिहार की लंबित मांगों के संदर्भ में भी दोनों नेताओं के मुलाकात को जोड़ कर देखा जा रहा है.