23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरटेल ने लांच किया माइ प्लान फैमिली-विज्ञापन

पटना. एयरटेल ने माइ प्लान फैमिली लांच किया है. इस योजना के माध्यम से ग्राहक न सिर्फ अपने पोस्टपेड प्लान को चुन सकेंगे. बल्कि अपने परिवार को साझा कर इसका लाभ उठा सकते हैं. प्राइमरी नंबर के रूप में एक नंबर चुनना होगा, जो माई प्लान की शुरुआत करेगा. प्रत्येक रेंटल प्लान पहले से तय […]

पटना. एयरटेल ने माइ प्लान फैमिली लांच किया है. इस योजना के माध्यम से ग्राहक न सिर्फ अपने पोस्टपेड प्लान को चुन सकेंगे. बल्कि अपने परिवार को साझा कर इसका लाभ उठा सकते हैं. प्राइमरी नंबर के रूप में एक नंबर चुनना होगा, जो माई प्लान की शुरुआत करेगा. प्रत्येक रेंटल प्लान पहले से तय माइ पैक यूनिट ऑफर करेगी. प्राथमिक खाताधारक पांच को एड ऑन एकाउंट (पोस्टपेड नंबर) पर 99 रुपये देकर प्रति एड एकाउंट प्रति महीने की दर से जोड़ सकते हैं. तीन रेंटल प्लान विकल्प 799, 999 और 1,599 रुपये है, जो क्रमश: 35, 50 और 90 माइ पैक यूनिट की अनुमति देता है. ग्राहक 0-88000-88000 पर कॉल कर या देश भर के एयरटेल स्टोर पर जाकर एक क्लिक कर माइ प्लान फैमिली एक्टिवेट करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें