15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी की खबर… पेज 6

बख्शे नहीं जायेंगे योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बरतनेवाले : विधायक* हर हाल में समाज की नीचले पंक्ति के लोगों को मिले योजनाओं का लाभमसौढ़ी . सरकारी योजना के क्रियान्वयन और लाभुकों तक उसका लाभ पहुंचाने में कोताही बरतनेवाले पदाधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. हर हाल में सरकारी योजनाओं […]

बख्शे नहीं जायेंगे योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही बरतनेवाले : विधायक* हर हाल में समाज की नीचले पंक्ति के लोगों को मिले योजनाओं का लाभमसौढ़ी . सरकारी योजना के क्रियान्वयन और लाभुकों तक उसका लाभ पहुंचाने में कोताही बरतनेवाले पदाधिकारियों व कर्मचारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. हर हाल में सरकारी योजनाओं का लाभ समाज की निचली पंक्ति के लोगों तक पहुंचाना ही हमारी सरकार का लक्ष्य है. उक्त बातें स्थानीय विधायक अरुण मांझी ने बुधवार को प्रखंड की बेर्रा पंचायत के पीपला गांव में आयोजित महाजनता दरबार के मौके पर कहीं. उन्होंने कहा कि ड्यिूटी से गायब पदाधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि किसी भी तरह की सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समस्या होने पर वे एसडीओ से मिल कर इसकी शिकायत दर्ज कराये. ताकि उनकी समस्या का निदान किया जा सके. एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने भी किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलने अथवा इसमें समस्या उत्पन्न होने पर उनके कार्यालय में उनसे मिलने का अनुरोध किया ताकि उसका निदान किया जा सके. इस मौके पर ग्रामीणों ने विभिन्न मामलों से संबंधित 1048 आवेदन एसडीओ को सौंपा उसे एसडीओ ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सौंप दिया और उन्हें 21 दिनों के भीतर इसके निष्पादन का आदेश दिया. इन आवेदनों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, पीडीएस, भूमि व नाली विवाद, निजी मामले समेत अन्य मामले शामिल थे. मौके पर बीडीओ कृष्ण मुरारी कुमार सीओ संदीप कुमार, एडीएसओ इमरान आलम, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी शशि कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें