संवाददाता, पटना.बाढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि पूर्व सीएम नीतीश कुमार द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन में दिया गया वक्तव्य न केवल हास्यास्पद , बल्कि झूठ का पुलिंदा है. वे जरूरत के अनुसार बयान बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि पुनपुन में श्री कुमार ने कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले कि जमीनी हकीकत के बारे में पार्टी के साथी व कार्यकर्ता ने उन्हें नहीं बताया. जबकि सच्चाई है कि जिसने उन्हें सही जानकारी दी उसे प्रताडि़त करने के साथ पार्टी का बाहर का रास्ता दिखाया गया. वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने राजगीर सम्मेलन में जमीनी हकीकत को मजबूती से रखा तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया. यही हाल उपेंद्र कुशवाहा व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ किया गया. श्री ज्ञानू ने कहा कि वे खुद नवंबर 2013 में दीपावली के दिन अकेले में मिल कर पार्टी को कमजोर होने, कार्यकर्ताओं के निष्क्रिय होने व वोट बैंक खिसक जाने के बारे में बताया. यह बात तो सुनना दूर वे बिगड़ गये. पूर्व सीएम ने कहा कि 58 फीसदी से अधिक वोट जदयू के पास है. आप लोगों को जमीन की जानकारी नहीं है. आप लोग आराम से रहें, जिताना मेरा काम है. श्री ज्ञानू ने कहा कि लोकसभा चुनाव में दो सीट पर सिमटने के बाद अब कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात करते हैं. नौ वर्ष में कार्यकर्ता सड़क पर टहलते रहे, कोई पूछने वाला नहीं रहा. अब कार्यकर्ता को देने के लिए उनके पास कुछ नहीं बचा है. अब ये झूठा ढांेग रच रहे हैं. अब उनका राजनीतिक अस्तित्व खत्म हो चुका है. लालू प्रसाद के शरण में जा चुके हैं. बिहार की जनता माफ करनेवाली नहीं है.
BREAKING NEWS
्रपूर्व सीएम नीतीश कुमार कार्यकर्ता सम्मेलन में दिया गया वक्तव्य झूठ का पुलिंदा: ज्ञानू
संवाददाता, पटना.बाढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि पूर्व सीएम नीतीश कुमार द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन में दिया गया वक्तव्य न केवल हास्यास्पद , बल्कि झूठ का पुलिंदा है. वे जरूरत के अनुसार बयान बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि पुनपुन में श्री कुमार ने कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले कि जमीनी हकीकत के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement