— पुलिस से पिटाई का मामला– सांसद पप्पू यादव व अमरेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे पीएमसीएच संवाददाता,पटना पुलिस की पिटाई के बाद पीएमसीएच में भरती छात्र कुमुद पटेल व प्रिंस बजरंगी की स्थिति में मंगलवार को सुधार देखा गया. चिकित्सकों का कहना है कि अगले पांच दिनों में दोनों छात्र बिल्कुल ठीक हो जायेंगे और घर जा सकते हैं. पीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने बताया कि छात्र की पीठ व जांघ में अधिक चोट है. दोनों छात्र हड्डी विभाग में डॉ आर.एन. सुमन की यूनिट में भरती हैं. इधर,मंगलवार की दोपहर सांसद पप्पू यादव व अमरेंद्र प्रताप सिंह छात्रों को देखने इमरजेंसी पहुंचे. पप्पू यादव ने बताया कि छात्र के साथ पुलिस वालों ने बेहद शर्मनाक काम किया है. अगर छात्र से गलती हुई हो,तो उस पर कार्रवाई हो सकती है,लेकिन इस तरह देर रात घर से उठा कर सिगरेट से जलाना और उसके बाद निर्ममता पूर्वक पिटाई का हम विरोध करते हैं. पप्पू यादव ने छात्रों को भरोसा दिलाया है कि उनके साथ न्याय होगा.
घायल छात्रों की हालत सुधरी,सं
— पुलिस से पिटाई का मामला– सांसद पप्पू यादव व अमरेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे पीएमसीएच संवाददाता,पटना पुलिस की पिटाई के बाद पीएमसीएच में भरती छात्र कुमुद पटेल व प्रिंस बजरंगी की स्थिति में मंगलवार को सुधार देखा गया. चिकित्सकों का कहना है कि अगले पांच दिनों में दोनों छात्र बिल्कुल ठीक हो जायेंगे और घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement