* जिले के 23 प्रखंडों में शिविर लगा कर लाभार्थियों में बांटी गयी पासबुक
पटना : जिले के 23 प्रखंडों में शनिवार को लगे इंदिरा आवास शिविर में लक्ष्य से कम पासबुक ही बंटी. जिला प्रशासन ने 10,097 लाभुकों को इंदिरा आवास की पहली किस्त की राशि के साथ पासबुक उपलब्ध कराने की बात कही थी, मगर 9439 पासबुक ही बांटी जा सकी.
लाभुकों के बीच कुल 47.18 करोड़ रुपये का वितरण हुआ. अधिकारियों के मुताबिक, सही समय पर बैंकों द्वारा पासबुक पर राशि अंकित कर नहीं उपलब्ध कराये जाने की वजह से कुछ जगह पर वितरण में परेशानी हुई. कई जगह पर लाभुक ही नहीं पहुंचे. डीआरडीए निदेशक खुर्शीद आलम ने बताया कि दो चरणों के शिविर में अब तक कुल 15,193 लाभुकों को इंदिरा आवास की पहली किस्त उपलब्ध करा दी गयी है. इनके खाते में कुल 76.28 करोड़ रुपये डाले गये.
* कोई भी आवासहीन नहीं रहेगा : रजक
फुलवारीशरीफ त्न शनिवार को फुलवारीशरीफ हाइस्कूल में शिविर लगा कर 596 परिवारों के बीच इंदिरा आवास का पासबुक वितरित किया गया. इन लोगों के बीच 298 करोड़ रुपये बांटे गये.
खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि कोई भी परिवार बिहार में आवासहीन नहीं रहेगा. सरकार का उद्देश्य हर परिवार को आवास मुहैया कराना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर पंचायत में शिविर लगा कर लाभान्वितों को पासबुक मुहैया कराने का आदेश दिया है.
समयसीमा के अंदर इंदिरा आवास का काम पूर्ण करनेवाले लाभान्वितों को प्रोत्साहन राशि भी देने का प्रावधान किया गया है. उन्हें दो हजार की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. कुरथौल पंचायत में कोई भी परिवार ऐसा नहीं है, जो लाभ से वंचित हो. वहां इंदिरा आवास की राशि वितरण का काम पूर्ण हो चुका है. मौके पर डीसीएलआर सुधांशु रंजन चौबे, बीडीओ आदित्य प्रकाश व प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान समेत पंचायत के तमाम प्रतिनिधि भी मौजूद थे.
* सिटी में 269 लोगों में राशि का वितरण
पटना सिटी : पटना सदर प्रखंड की दो पंचायत सोनावा व फतेहपुर के 269 लाभार्थियों के बीच शनिवार को शिविर लगा इंदिरा आवास की राशि वितरित की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम ने कटरा बाजार समिति परिसर में लगाये गये शिविर में राशि का वितरण किया. शिविर का उद्घाटन जिला पर्षद सदस्य व प्रखंड प्रमुख संगीता देवी ने किया. शिविर में एक करोड़ 34 लाख रुपये 50 हजार रुपये की राशि का वितरण लाभार्थियों के बीच किया गया.
* दानापुर में 257 लोगों में बंटीं पासबुक
दानापुर : प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड की छह पंचायतों के इंदिरा आवास के 257 लाभार्थियों के बीच एसडीओ अवनीश कुमार सिंह , डीसीएलआर आलोक कु
मार व बीडीओ डॉ शोभा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पासबुक वितरित किया. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड की छह पंचायतों के 257 लाभार्थियों के बीच एक करोड़ 28 लाख 50 हजार की राशि वितरित की गयी. पतलापुर के 47, मानस के 109, हेतनपुर के 97, गंगहरा दो व मुबारकपुर -रघुरामपुर के दो लाभार्थियों के बीच योजना की प्रथम किस्त बांटी गयी.