पटना. देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती (3 दिसंबर) पर उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कर्मियों को पुरस्कार से सम्मानित करनेवाले चयन प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, कर्मचारी संघ ने सोमवार से विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. विरोध प्रदर्शन के पहले दिन काला बिल्ला के साथ कर्मचारी नारेबाजी करेंगे. अगले दिन मंगलवार (2 दिसंबर) को कर्मचारी कलम बंद हड़ताल करेंगे. फिर 3 दिसंबर को कार्य का बहिष्कार व असहयोग आंदोलन शुरू करेंगे. यह फैसला कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को एक बैठक में लिया. संघ के महामंत्री राजीव रंजन कुमार ने बताया कि जिन कर्मियों का चयन उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कर्मचारी के रूप में किया गया है. वह गलत है. इसमें कई कर्मचारी इस सम्मान से सम्मानित हो चुके है. इसके अलावा हर विभाग से कर्मचारियों का चयन किया जाना था, जो नहीं किया गया है. हम इस चयन प्रक्रिया को दुबारा से कराने की मांग करते है. अगर हमारी मांगे नहीं मानी गयी, तो हम सोमवार से इसका विरोध करना शुरू करेंगे.
चयन प्रक्रिया का विरोध करेंगे बोर्ड कर्मचारी
पटना. देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती (3 दिसंबर) पर उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कर्मियों को पुरस्कार से सम्मानित करनेवाले चयन प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, कर्मचारी संघ ने सोमवार से विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. विरोध प्रदर्शन के पहले दिन काला बिल्ला के साथ कर्मचारी नारेबाजी करेंगे. अगले दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement