सीएम ग्राम संपर्क योजना में धोखाधड़ी क्यों संवाददाता, पटनापूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि संपर्क यात्रा पर निकले पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. उन्हें बिहार की जनता को बताना चाहिए कि प्रदेश के टोलों और बसावटों को कब तक बारहमासी एकल सड़क से जोड़ेंगे? उन्होंने सीएम के तौर पर पांच साल में वैसे सभी टोलों और बसावटों को बारहमासी सड़क संपर्क से जोड़ने का वादा किया था. उनकी घोषणा भी हवा-हवाई साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि दरअसल मुख्यमंत्री के नाम से संचालित ग्राम संपर्क योजना की गति कछुआ की चाल वाली है. ऐसी स्थिति में योजना पूरी होने में 33 साल और लगेंगे. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में 37908 किलोमीटर सड़क का निर्माण करना है. चालू वर्ष में मात्र 1300 किलोमीटर सड़क के निर्माण का लक्ष्य है. क्या इस गति से सभी टोलों को बारहमासी संपर्क सड़क उपलब्ध कराना संभव हो पायेगा? अगर ऐसा नहीं हुआ, तो फिर जनता को गुमराह करने के लिए पांच साल में लक्ष्य पूरा करने का वायदा क्यों किया गया ? उन्होंने कहा है कि तीन दिन पहले सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट कार्ड में भी मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बताया गया है कि चालू वित्त वर्ष में 186़72 करोड़ रुपये के व्यय से 139 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो रहा है.
नीतीश से मोदी का 16वां सवाल,सं
सीएम ग्राम संपर्क योजना में धोखाधड़ी क्यों संवाददाता, पटनापूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि संपर्क यात्रा पर निकले पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. उन्हें बिहार की जनता को बताना चाहिए कि प्रदेश के टोलों और बसावटों को कब तक बारहमासी एकल सड़क से जोड़ेंगे? उन्होंने सीएम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement