पटना: सौतेली मां सौतेली ही होती है. यह कहावत उस वक्त चरितार्थ हो गयी जब एक सौतेली मां ने बेटे को जला कर मारने की कोशिश की. मामला लखीसराय के गोपाल भंडार गली का है. जहां एक सौतेली मां ने अपने 20 साल के बेटे रविराज पर केरोसिन डाल कर उसे जला दिया. अब बेटा पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
घटना के बाद पड़ोसियों ने उसे अस्पताल में भरती कराया. पीएमसीएच के डॉ एसआरके सिंह ने कहा कि रवि का शरीर 50 प्रतिशत तक जल चुका है. फिलहाल रवि के पास कोई परिजन मौजूद नहीं हैं. भरती कराने आये लोग भी तुरंत वहां से खिसक लिये. रवि के मुताबिक देर रात वह घर में सो रहा था, तो उसकी सौतेली मां बबीता ने उसपर केरोसिन डाल कर उसे जला दिया. उसने बताया कि इससे पहले भी वह एक बार उसे जला कर मारने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन वह बच गया.
रवि के मुताबिक उसकी अपनी मां सात साल पहले मर गयी, उसके कुछ दिन बाद उसके पिता शंभू राम (रिक्शा चालक) ने दूसरी शादी कर ली. शादी के बाद दूसरी मां से पांच बेटियां हैं, जो मुङो घर में रहने नहीं देना चाहती हैं. लेकिन पिता ऐसा नहीं चाहते. इसी कारण से हर रोज घर में झगड़ा होता है.