पटना : जिन अस्पतालों में प्रसव एवं स्त्री रोग विभाग है, वहां फोन कर अब यौन अथवा बांझपन संबंधी किसी भी समस्या पर परामर्श लिया जा सकता है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जायेगा, जिसके माध्यम से 24 घंटे जानकारी दी जायेगी. बीमारियों का संपूर्ण इलाज वेबसाइट व हेल्पलाइन के जरिये होगा.
वेबसाइट का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. अस्पताल परिसर में ड्रॉप बॉक्स भी बनाये जायेंगे. इन बॉक्स में भी लोग अपनी परेशानियों को लिख कर डाल सकेंगे. मरीज का नाम हमेशा गुप्त रखा जायेगा. इसके प्रति जागरूकता अभियान चलाने के लिए स्कूल व कॉलेज भी जोड़े जायेंगे, ताकि लोग यौन व बांझपन की समस्या के बारे में बगैर झिझक जान सकें.
सिविल सर्जन डॉ केके मिश्रा ने बताया कि बांझपन रोग के प्रति समाज में कई भ्रांतियां हैं. इसको दूर करने व संपूर्ण इलाज के लिए नयी योजना बनायी जा रही है. मरीजों को फोन पर सभी जानकारी मिल जायेगी.