28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड में ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

– पटना जंकशन से गुजरनेवाली प्रमुख ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच- ठंड में भीड़ से निपटने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लिया गया यह निर्णयसंवाददाता, पटनाशीतकालीन छुट्टियों में ट्रेनों में उमड़नेवाली भीड़ को लेकर वेटिंगवाले यात्रियों को राहत पहुंचने के लिए पूर्व मध्य रेल ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का […]

– पटना जंकशन से गुजरनेवाली प्रमुख ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच- ठंड में भीड़ से निपटने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लिया गया यह निर्णयसंवाददाता, पटनाशीतकालीन छुट्टियों में ट्रेनों में उमड़नेवाली भीड़ को लेकर वेटिंगवाले यात्रियों को राहत पहुंचने के लिए पूर्व मध्य रेल ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. इसमें पटना जंकशन से होकर गुजरनेवाली आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस, जनशताब्दी, संघमित्रा, पंजाब मेल, पूर्वा एक्सप्रेस समेत कुल 13 ट्रेन हैं, जिनमें अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे. रेलवे अधिकारियों की माने तो कुछ ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगा दिया गया है. वहीं बाकी ट्रेनों में अगले कुछ दिनों में यात्रियों को अलग से लगनेवाले कोच की सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. इन कोचों से वेटिंगवाले यात्रियों को राहत मिलेगी. क्या होगा फायदाठंड की छुट्टियों में खासकर लंबी दूरी व प्रमुख ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ अधिक होती है. बच्चे, महिलाएं आदि सभी लोग अपने घर को निकलते हैं. ऐसे में कई यात्रियों को जहां सीट नहीं मिल पाती, वहीं ट्रेन भी नो रूम चलते हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मजबूरन में यात्री वेटिंग टिकट लेकर बिना सीट के सफर करते रहते हैं. इस समस्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया गया है. ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगने से यात्रियों को सीट आसानी से कंफर्म हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें