ज्ञान निकेतन गर्ल्स स्कूल में इंटर स्कूल कैरम कंपीटीशन आयोजितलाइफ रिपोर्टर@पटनादीघा आशियाना रोड स्थित ज्ञान निकेतन गर्ल्स स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय इंटर स्कूल कैरम कंपीटीशन आयोजित हुआ. इसमें शहर के पांच स्कूलों से कुल 81 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. स्कूलों के नाम हैं- वीणा विद्या निकेतन, डीपीएस पटना, बिरला ओपन माइंड, डॉन बॉस्को और ज्ञान निकेतन. इस कंपीटीशन में दो टीमें बनायी गयी थीं, पहली टीम में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और दूसरी टीम में 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे शामिल थे. कंपीटीशन में बच्चों का एक्साइटमेंट देखते ही बनता था. यहां कैरम खेल रहे कई बच्चों ने कहा कि कैरम खेलने में मजा आ रहा है. ऐसे तो हम घर में खेलते ही हैं, लेकिन कैरम कंपीटीशन में खेलने का अलग मजा है.कंपीटीशन का उद्घाटन पूर्व आइएएस जियालाल आर्य और पटना यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ एसएनपी सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि खेल एक स्वस्थ परंपरा को जन्म देती है. कैरम एक ऐसा खेल है, जिसमें खिलाड़ी के मानसिक और शारीरिक तालमेल की परीक्षा होती है. इस मौके पर स्कूल के सभी मेंबर मौजूद थे. आज के विनर्स 1. आदित्य कुमार- ज्ञान निकेतन स्कूल2. सुशांत-ओपेन माइंड बिरला स्कूल3. आयुष- डॉन बॉस्को स्कूल 4. उत्कर्ष खन्ना- डॉन बॉस्को स्कूल
BREAKING NEWS
और ये देखो, मेरी हुई क्वीन!
ज्ञान निकेतन गर्ल्स स्कूल में इंटर स्कूल कैरम कंपीटीशन आयोजितलाइफ रिपोर्टर@पटनादीघा आशियाना रोड स्थित ज्ञान निकेतन गर्ल्स स्कूल में शुक्रवार को दो दिवसीय इंटर स्कूल कैरम कंपीटीशन आयोजित हुआ. इसमें शहर के पांच स्कूलों से कुल 81 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. स्कूलों के नाम हैं- वीणा विद्या निकेतन, डीपीएस पटना, बिरला ओपन माइंड, डॉन बॉस्को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement