पटना: विधानसभा चुनाव के कारण चुनाव आयोग द्वारा प्रेक्षक के रूप में तैनाती के कारण आठ आइएएस पदाधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. ब्रेडा के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी बाला मुरुगन डी को सौंपा गया है.
इसी तरह अजावनी के एमडी का प्रभार सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव राजेश गुप्ता को, कॉम्फेड के एमडी का प्रभार पशुपालन विभाग के संयुक्त सचिव आलोक रंजन घोष को और अपर मिशन निदेशक, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन का प्रभार आर लक्ष्मणन, अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपा गया है.
खाद्य प्रसंस्करण निदेशक का प्रभार उद्योग विभाग के निदेशक शैलेश ठाकुर को सौंपा गया है. मंगलवार को सामान्य प्रशासन द्वारा अधिसूचना के अनुसार योजना एवं विकास विभाग के सचिव पंकज कुमार के प्रशिक्षण पर जाने के कारण लघु जल संसाधन विभाग के सचिव मिहिर कुमार सिंह को सौंपा गया है. इसके अलावा सरकार ने सेवानिवृत्ति एवं निधन के बाद छह आइएएस को प्रोन्नति दी है.
इसमें अरुण डेढगवे, खुर्शीद अहमद, देवेंद्र कुमार वर्मा, धनश्याम प्रसाद दफ्तुआर, मिथिलेश कुमार सिंह और अरुण कुमार सिंह का नाम शामिल है. इन्हें अपर सचिव स्तर की प्रोन्नति दी गयी है. साथ ही बिहार प्रशासनिक सेवा के छह पदाधिकारियों का भी तबादला किया गया है. इसमें कैबिनेट विभाग के ओएसडी खगेश चंद्र झा को सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त व वाणिज्यकर विभाग के मंत्री के आप्त सचिव शैलेंद्र कुमार को ओएसडी कैबिनेट और ओएसडी बिहार भवन,नई दिल्ली के पद पर प्रतिनियुक्ति हुई है. भोजपुर के वरीय उपसमाहर्ता वकील प्रसाद सिंह को पटना, मोतिहारी के वरीय उपसमाहर्ता सत्येंद्र कुमार मिश्र को पटना, वरीय उपसमाहर्ता प्रदीप कुमार गुप्ता को पटना और किशनगंज के वरीय उप समाहर्ता विनोद प्रसाद सिंह को वरीय उप समाहर्ता पटना में तैनात किया गया है. पूनम खन्ना, कार्यपालक दंडाधिकारी शेखपुरा को समान पद पर सोनपुर में पदस्थापित किया गया है.