17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायतों में तीन महीने में 17644 नौकरियां

लेखापाल सह डाटा इंट्री ऑपरेटरों, पंचायत सहायकों व कनीय अभियंताओं की होगी नियुक्तिकर्मचारियों की नियुक्ति करनेवाली एजेंसी का चयन पूरासंवाददाता, पटनानये साल में मुखियाओं को पंचायत की योजनाओं और संचिकाओं को संभालने के झंझट से मुक्ति मिल जायेगी. फरवरी तक हर पंचायत में तीन-तीन तकनीकी सहायकों की नियुक्ति हो जायेगी. पंचायती राज विभाग ने 17,644 […]

लेखापाल सह डाटा इंट्री ऑपरेटरों, पंचायत सहायकों व कनीय अभियंताओं की होगी नियुक्तिकर्मचारियों की नियुक्ति करनेवाली एजेंसी का चयन पूरासंवाददाता, पटनानये साल में मुखियाओं को पंचायत की योजनाओं और संचिकाओं को संभालने के झंझट से मुक्ति मिल जायेगी. फरवरी तक हर पंचायत में तीन-तीन तकनीकी सहायकों की नियुक्ति हो जायेगी. पंचायती राज विभाग ने 17,644 तकनीकी कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. दिसंबर में कर्मचारियों की नियुक्ति करनेवाली एजेंसी का चयन कर लिया जायेगा. राजीव गांधी पंचायत सशक्तीकरण अभियान के तहत हर पंचायत में तीन तकनीकी कर्मचारियों लेखापाल सह डाटा इंट्री ऑपरेटर, पंचायत सहायक और कनीय अभियंता की नियुक्ति होगी. वर्ष 2014-15 में पंचायतों के माध्यम से करीब चार सौ करोड़ खर्च करने का प्रावधान है. इसके क्रियान्वयन के लिए तकनीकी कर्मचारियों का सहयोग लिया जा रहा है. इन पदों के लिए अलग-अलग एजेंसियों का चयन किया जायेगा. पंचायती राज मंत्री विनोद प्रसाद यादव ने बताया कि नियुक्त होनेवाले कर्मियों का वेतन मुखिया द्वारा प्राप्त उपस्थिति तालिका के आधार पर ही मिलेगा. जब तक डाटा इंट्री ऑपरेटर की सेवा उपलब्ध नहीं होती है, तब तक बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के अंतर्गत हर जिले में तैयार किये गये कार्यपालक सहायक के पैनल से जिला पदाधिकारी की अनुशंसा प्राप्त कर एक-एक कार्यपालक सहायक सभी पंचायतों में उपलब्ध करा दिये जायेंगे. पदयोग्यतावेतनलेखापाल सह डाटा इंट्री ऑपरेटरइंटर वाणिज्य एवं एक वर्ष का डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन10 हजारपंचायत सहायक इंटरमीडिएट08 हजारकनीय अभियंताडिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग20 हजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें