पटना: पटना में दो आतंकियों के प्रवेश करने की सूचना से पुलिस सक्रिय हो गयी है. सूत्रों के मुताबिक सऊदी अरब की नागरिकतावाला एक आतंकी मई व दूसरा जून में आया है. एक का नाम सफरुद्दीन व दूसरे का सेराजुद्दीन बताया जाता है. इन आतंकियों के निशाने पर महावीर मंदिर सहित पटना सिटी के कई धार्मिक स्थल भी हैं.
खुफिया जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस द्वारा शनिवार को सघन जांच अभियान चलाया गया था. रविवार को भी पुलिस चौकस रही. हरेक चौक -चौराहों पर पुलिस की गश्ती टीम तैनात थी. सार्वजनिक, संवेदनशील व धार्मिक स्थलों की निगरानी देर रात तक की गयी. साथ ही पटना जंकशन पर भी जीआरपी एवं आरपीएफ ने सतर्कता के साथ चौकसी रखी. ट्रेनों, प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया गया. लोगों से लावारिस वस्तु की जानकारी तत्काल देने की अपील की गयी.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं लावारिस वस्तु या गाड़ी मिले, तो उसके बारे में पुलिस को तुरंत जानकारी दें. राजधानी में दो आतंकियों के घुसने की खबर को एसएसपी ने अफवाह बताया है.
महावीर मंदिर प्रशासन भी सतर्क
महावीर मंदिर न्यास कमेटी के सचिव किशोर कुणाल ने बताया कि अभी तक पुलिस की ओर से किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गयी है. सोमवार को डीजीपी, आइजी, डीआइजी व एसएसपी को पत्र लिखेंगे.