नवादा : बिहार के नवादा जिला में एक अपराधी ने पोस्टर चिपकाकर एक होटल मालिक और एक सैलून मालिक से 12 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है.
पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि ये पोस्टर पूर्व विधायक दिवंगत गौरी शंकर केसरी और भाजपा के स्थानीय नेता नवीन केसरी के मकान के दरवाजे के घर के गेट पर चिपकाया गया है. कृष्णा केक पैलेस होटल और सैलून की दुकान के मालिक से रंगदारी की मांग की गयी है, वह केसरी के घर के सामने स्थित है.
होटल मालिक अरविंद कुमार से पोस्टर चिपकाने वाले अपराधी मौर्या डॉन उर्फ छोटू ने 10 लाख रुपये और सैलून मालिक से दो लाख रुपये रंगदारी के तौर पर देने की मांग की है. पोस्टर में लिखा है कि रंगदारी नहीं देने पर दोनों को 25 जून तक को बमों से उडा दिया जायेगा. अरुण ने बताया कि इस संबंध में जांच जारी है.