संवाददाता, पटना भाकपा माले ने रविवार को जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट में सरकार के विकास के दावों की पोल खोलने का दावा किया है. माले ने 23 जिलों के दो लाख गांवों में सर्वेक्षण किया है. सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी करते हुए माले के राष्ट्रीय महा सचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार सरकार अपनी वर्षगांठ पूरी होने पर रिपोर्ट-कार्ड जारी करेगी. माले ने उसके पहले ही सर्वे रिपोर्ट जारी किया है. तीन मीहीने तक गांव-गांव और पंचायत-पंचायत घूम कर माले कार्यकर्ताओं ने सर्वे रिपोर्ट तैयार किया है. सर्वे रिपोर्ट बिहार के विकास के दावों की पोल खोलने वालीे है. भाकपा माले की सर्वे रिपोर्ट कार्ड की एक झलक त्र 23 जिलों में 5,58,942 वोटरों के नाम वोेटर लिस्ट में नहीं दर्ज हुए त्र 23 जिलों में 2,556 हेक्टेयर भूमि पर दखल-कब्जा नहीं हुआ त्र 23 जिलों में 66. 08 प्रतिशत लोग आज भी बटाईदारी कर रहे हैं त्र 23 जिलों में 94, 239 लोग रोजगार न मिलने के कारण पलायन कर चुके हैं त्र 23 जिलों में आज भी 93, 247 लोगों को राशन-कार्ड नहीं मिला है त्र 23 जिलों में 1, 31,648 स्कूली बच्चों को नहीं मिली छात्रवृति त्र 23 जिलों में 12,789 लोग बैंक कर्जदार, जबकि 73,239 लोग महाजनी कर्ज में डूबे हैं त्र छह शहरों 7379 लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं हुए दर्ज (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)
सर्वेक्षण रिपोर्ट बिहार के विकास का सच बतायेगा : दोपांकर भट्टाचार्य
संवाददाता, पटना भाकपा माले ने रविवार को जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट में सरकार के विकास के दावों की पोल खोलने का दावा किया है. माले ने 23 जिलों के दो लाख गांवों में सर्वेक्षण किया है. सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी करते हुए माले के राष्ट्रीय महा सचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार सरकार अपनी वर्षगांठ पूरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement