— सीएम से मिला राइस मिलर्स एसो. का प्रतिनिधि मंडल संवाददाता,पटना बिहार में मृतप्राय हो रहे चावल मिल के प्रोत्साहन के लिए सरकार प्रोत्साहन नीति बनाये. उक्त मांग शुक्रवार को बिहार राइस मिलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से की. एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल उनसे बिहार की राइस मिलों की समस्याओं के समाधान की मांग को ले कर मिलने गया था. एसोसिएशन ने सीएम को नौ सूत्री मांगपत्र भी सौंपा. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एसोसिएशन को बिहार के राइस मिलों की समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही राइस मिलर्स एसोसिएशन और उच्च पदाधिकारियों की बैठक होगी. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार झा ने सीएम को बताया कि बिहार में कृषि पर आधारित उद्योगों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. सरकार खरीदे गये धान की कुटाई बाहर के राज्यों में करा रही है. एसएफसी की लापरवाही के कारण राइस मिलर्स नुकसान झेल रहे हैं. लालफीताशाही के कारण सूबे के राईस मिल बंदी के कगार पर हैं. लाखों लोग भुखमरी के शिकार हो रहे हैं. कस्टम मिलिंग में लगे मिलरों पर सर्टिफिकेट केस किया जा रहा और उन्हें जेल भेजा जा रहा है. सीएम से मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में अंजनी कुमार सिन्हा,अजय कुमार सिंह,मनीष कुमार झा,रमन कुमार,श्रवण कुमार और शिव प्रसाद चौरसिया शामिल थे.
BREAKING NEWS
राइस मिलों की समस्याओं पर होगा विचार : सीएम,सं
— सीएम से मिला राइस मिलर्स एसो. का प्रतिनिधि मंडल संवाददाता,पटना बिहार में मृतप्राय हो रहे चावल मिल के प्रोत्साहन के लिए सरकार प्रोत्साहन नीति बनाये. उक्त मांग शुक्रवार को बिहार राइस मिलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से की. एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल उनसे बिहार की राइस मिलों की समस्याओं के समाधान की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement