पटना सिटी: जलापूर्ति पंप चालू होने के बाद भी दो महीनों से पीने के पानी के लिए तरस वार्ड नंबर 57 के लोगों ने जलापूर्ति पाइप साफ कराने के लिए जल पर्षद के अधिकारियों से गुहार लगायी है.
इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. स्थानीय निवासी गोपी कृष्ण कुशवाहा, देव कुमार मेहता, बबीता देवी, अनिल पासवान आदि ने बताया कि वार्ड नंबर 57 के तहत आनेवाले तुलसी मंडी, गरहा पर, खिरनी तल, बम पुलिस गली व ब्रrा स्थान समेत एक दर्जन मुहल्ले में पीने के पानी के लिए दो महीनों से हाहाकार मचा है. विभाग के अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है. इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. लोगों ने बताया कि महाराजगंज पुलिस चौकी जलापूर्ति पंप से इन मुहल्लों में पानी की आपूर्ति होती है. बोरिंग से पानी के साथ बालू की आपूर्ति दो महीने पहले तक हो रही थी.
स्थिति यह है कि लगभग दो महीनों से पानी का एक बूंद भी नहीं आ रहा है, जबकि पंप से दो सौ मीटर के दायरे में ही अधिकतर मुहल्ले स्थित हैं. ऐसे में लोगों ने विभाग के खिलाफ संघर्ष का संकल्प लिया है.