लाइफ रिपोर्टर@पटनाबिहार के वैसे स्टूडेंट्स, जिनके पास टैलेंट है, लेकिन असुविधाओं के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते. वैसे स्टूडेंट्स के लिए टैलेंड रिवार्ड एग्जाम द्वारा प्रतिभा की खोज की जा रही है. मेहनती स्टूडेंट्स के बेहतर भवीष्य के लिए कई सारी जानकारी सुनने को मिली जीवी मॉल स्थित मेंटर्स एडुसर्व में, जहां बुधवार को मेंटर्स द्वारा प्रेस कॉनफ्रेंस आयोजित किया गया था, जिसमें बताया गया कि मेंटर्स स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए रिवार्ड एग्जाम अगले महीने 7 दिसंबर और दूसरा चरण 21 दिसंबर को आयोजित करेगा, जिसमें पहले एग्जाम में स्कूल की सिलेबस से सवाल पूछे जायेंगे. वही दूसरे एग्जाम में कई तरह के प्रतियोगी सवाल पूछे जायेंगे. इस मौके पर संस्थान के निदेशक आनंद जयसवाल ने कहा कि यह संस्थान रिवार्ड एग्जाम में से चयनित स्टूडेंट्स मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी एचीवर्स बैच में शामिल किया जायेगा. मिलेगी स्कॉलरशिप इस एग्जाम में चयनित स्टूडेंट्स को संस्थान की ओर से लगभग 3 करोड़ का पुरस्कार दिया जायेगा, जिसमें 2.3 करोड़ की स्कॉलरशिप दी जायेगी. इसके अलावा टॉप टेन स्टूडेंट्स को को लाखों के पुरस्कार राशि के अलावा कई तरह की विशेष सुविधा मिलेगी. इस बारे में निदेशक ने कहा कि यहां टैलेंटेड स्टूडेंट्स की कमी नहीं है, लेकिन सही मार्ग दर्शन के अभाव में ज्यादातर स्टूडेंट्स गलत राह में चले जाते हैं. इस एग्जाम में शामिल होने के लिए 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. अधिक जानकारी के अलावा संस्थान के वेबसाइट पर फॉर्म भी लिया जा सकता है. एग्जाम के लिए बिहार में 22 सेंटर बने हैं. इस एग्जाम में क्लास 8 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं.
BREAKING NEWS
मेंटर्स एडुसर्व द्वारा होगी प्रतीभा की खोज
लाइफ रिपोर्टर@पटनाबिहार के वैसे स्टूडेंट्स, जिनके पास टैलेंट है, लेकिन असुविधाओं के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते. वैसे स्टूडेंट्स के लिए टैलेंड रिवार्ड एग्जाम द्वारा प्रतिभा की खोज की जा रही है. मेहनती स्टूडेंट्स के बेहतर भवीष्य के लिए कई सारी जानकारी सुनने को मिली जीवी मॉल स्थित मेंटर्स एडुसर्व में, जहां बुधवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement