पटना: विज्ञापन निकालने के पहले कोटिवार पदों की सूची का अनुमोदन नियोजन इकाइयों को संबंधित क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीइ) से लेना है.
विज्ञापन जारी होने के बाद अभ्यर्थियों से आवेदन लिये जाने का कार्य शुरू होगा. माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) पेपर टू में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से आवेदन लिये जायेंगे. आवेदन प्राप्त करने के बाद ट्रेंड व अनट्रेंड शिक्षक अभ्यर्थियों की अलग-अलग मेधा सूची बनेगी. ट्रेंड की नियुक्ति करने के बाद जो पद रिक्त बचेंगे, वहां अनट्रेंड अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जायेगा. एसटीइटी पेपर टू में 20743 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, इनमें दस हजार ही ट्रेंड हैं. प्लस शिक्षकों के राज्य में 43 हजार पद दिये गये हैं.