पटना : पटना कॉलेज में बीबीए फस्र्ट के छात्र को हॉस्टल में अवैध रूप से रहे छात्रों ने बुरी तरह से पिटाई कर घायल कर दिया. छात्र ने प्राचार्य व विभागाध्यक्ष से लिखित शिकायत की है. प्राचार्य द्वारा मामले की जानकारी थाने को भी दे दी गई है. छात्र ने बताया कि उसे हॉस्टल के कुछ छात्रों ने तब पीटा, जब वह क्लास समाप्त करके लौट रहा था.
हालांकि उस छात्र के नाम का पता नहीं चल सका. इस संबंध में बीबीए की विभागाध्यक्ष प्रो जयंती सरकार ने भी कहा कि उक्त छात्र का नाम याद नहीं है, लेकिन उसने हॉस्टल के कुछ छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया है.
पीयू में हंगामा : पटना विश्वविद्यालय में शनिवार को नदवी छात्रवास के एलॉटमेंट की लिस्ट जारी की गयी. उसमें कुछ छात्रों के नाम नहीं थे. इससे छात्र डीन ऑफिस के कर्मी के साथ बहस की. इसके कारण दो घंटे तक पीयू का गेट बंद रहा.