Advertisement
लॉज में मिला छात्रा का शव
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना के बहादुरपुर गांव में स्थित निजी छात्रावास में इंटर के छात्रा का शव कमरे में मिला है. छात्रा ने आत्महत्या की है या हत्या हुई है, पुलिस छानबीन कर रही है. हालांकि, परिजन इसे रहस्यमय मौत मान रहे हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. […]
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना के बहादुरपुर गांव में स्थित निजी छात्रावास में इंटर के छात्रा का शव कमरे में मिला है. छात्रा ने आत्महत्या की है या हत्या हुई है, पुलिस छानबीन कर रही है. हालांकि, परिजन इसे रहस्यमय मौत मान रहे हैं. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव नालंदा स्थित गांव ले गये.
तीन माह पहले आया था लॉज में :
नालंदा जिला के कराय-पशुराय थाना क्षेत्र के गबसपुर गांव निवासी शिक्षक राजू सिंह का 20 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार उर्फ कल्लू इंटर के साथ इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए कोचिंग कर रहा था. परिजनों ने बताया कि तीन माह पूर्व ही वह कोचिंग करने के लिए बहादुरपुर गांव में स्थित मकान में बने लॉज में रूम पार्टनर शिवपूजन के साथ रहने आया था. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह आठ बजे गांव की पुलिस ने आकर सूचना दी कि रजनीश ने फंदे से झूल जान दे दी है.
चौकी पर रखा था शव : रिश्ते की नानी सीमा सिन्हा व रिश्तेदारों ने बताया कि गांव में जब सूचना मिली, तो परिवार के लोग लॉज पहुंचे. जहां देखा कि शव चौकी पर रखा था. गले में निशान था. परिजनों को पुलिस ने बताया कि गमछा से पंखा टांगनेवाले हूक से झूल कर रजनीश ने जान दे दी है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात्रि में ही घटी घटना के बाद लॉज मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अंदर से बंद कमरे का दरवाजा तोड़ कर प्रवेश किया और शव को नीचे उतारा. सुबह में परिजनों को सूचना दी गयी. परिजनों ने बताया कि जिस कमरे में रजनीश रहता था, उसी में शिवपूजन नामक युवक भी रहता था. वह भी गायब है. बेटे की मौत की खबर से मां उषम देवी की तबीयत बिगड़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement