पटना : सरकार और वरीय प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष सतर्कता के बावजूद कुछ अधिकारियों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को नहाय-खाय के दिन नियुक्त 25 दंडाधिकारी अपनी ड्यूटी से गायब पाये गये. इसका पता उस समय चला, जब डीएम अभय कुमार सिंह निरीक्षण के लिए पहुंचे.
डीएम ने इन सभी दंडाधिकारियों की सैलरी रोकते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. इसके साथ ही डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को चेतावनी दी है कि कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी गंभीरतापूर्वक अपनी ड्यूटी करें, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जायेगी.
छठ घाटों की तैयारी में लापरवाही बरते जाने के मामले में डीएम अभय कुमार सिंह ने नगर निगम के सिटी अंचल के कार्यपालक अभियंता गुलाम रब्बानी और सहायक अभियंता ललन प्रसाद सिंह को नोटिस दिया है. डीएम ने उनके कार्यों को घोर लापरवाही, मनमानी और शिथिलता मानते हुए दो दिनों में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. स्पष्टीकरण नहीं मिलने की स्थिति में उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा.
26 अक्तूबर को दी थी चेतावनी
डीएम ने बताया कि कार्यपालक व सहायक अभियंता को सौंपा गया काम काफी धीमी गति से चल रहा है. इसको लेकर 26 अक्तूबर की हुई बैठक में चेतावनी दी गयी थी, इसके बावजूद कार्य में प्रगति नहीं हुई. प्रभारी पदाधिकारियों द्वारा फोन पर बातचीत किये जाने पर सही ढंग से जवाब नहीं दिया गया. उनका रवैया काफी जिम्मेदाराना और आपत्तिजनक था.
* बैरिकेडिंग अधूरी
डीएम ने कुछ घाटों पर बैरिकेडिंग व रोशनी की व्यवस्था अधूरी रहने पर असंतोष जताते हुए नगर आयुक्त और बुडको के एमडी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने उन घाटों पर पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त मजदूर व कारीगर लगा कर आज ही काम खत्म कर लेने का अनुरोध किया है.