पटना: जदयू के बागी विधायक रवींद्र राय ने मंगलवार को पटना हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दवा घोटाले की सीबीआइ जांच की मांग की है. श्री राय ने अपनी जनहित याचिका में नीतीश कुमार समेत स्वास्थ्य विभाग और दवाओं की खरीद करने वाली सरकारी एजेंसियों के कुल 18 अधिकारियों की भूमिका की भी जांच कराने की मांग है.
इनमें स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार, बीएमएसआइसीएल के तत्कालीन महाप्रबंधक प्रवीण किशोर, संजय कुमार व त्रिपुरारि कुमार भी शामिल हैं. विधायक ने अपनी याचिका में कहा है कि राज्य में जिस समय दवाओं की खरीद में घोटाला हो रहा था, उस समय नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री के अलावा स्वास्थ्य एवं वित्त विभाग के मंत्री के प्रभार में थे.
ऐसे में इस घोटाले के लिए केवल अधिकारियों को जिम्मेवार बता कर अपनी जिम्मेवारी से नीतीश कुमार पीछे नहीं हट सकते. श्री राय ने घोटाले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग करते हुए कहा कि जब घोटाले का आरोप राज्य सरकार पर लगा हो, तब इसकी जांच राज्य सरकार की एजेंसी से कराने का कोई औचित्य नहीं दिखता. अगर इसकी जांच सीबीआइ जैसी जांच एजेंसी से करायी जाती है, तभी इस मामले में न्याय मिल सकता है.