30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे न होगा हादसा, अफसरों ने तो घाटों की जांच तक नहीं की

पटना : प्रमंडलीय कमिश्नर द्वारा छठ घाटों के लिए नियुक्त किये गये अधिकारियों ने पांच दिन बाद भी किसी घाट की जांच नहीं की और न ही उसकी रिपोर्ट दी. इसका पता उस वक्त चला, जब कमिश्नर ने उन अधिकारियों से छठ घाटों की वस्तु स्थिति की रिपोर्ट मांगी. प्रमंडलीय आयुक्त ने इसके बाद नाखुशी […]

पटना : प्रमंडलीय कमिश्नर द्वारा छठ घाटों के लिए नियुक्त किये गये अधिकारियों ने पांच दिन बाद भी किसी घाट की जांच नहीं की और न ही उसकी रिपोर्ट दी. इसका पता उस वक्त चला, जब कमिश्नर ने उन अधिकारियों से छठ घाटों की वस्तु स्थिति की रिपोर्ट मांगी. प्रमंडलीय आयुक्त ने इसके बाद नाखुशी प्रकट करते हुए उन्हें ताकीद की तथा कहा कि वे हर हाल में गुरुवार को अपने अपने क्षेत्र के घाटों का भ्रमण कर वहां किये जा रहे कार्यो का आकलन कर रिपोर्ट दें.

दरअसल प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने छठ पर्व की तैयारियों के प्रभावी मॉनीटरिंग के लिए प्रमंडल स्तरीय पदाधिकारियों को गुरुवार को बैठक में बुलाया था. उन्होंने जब रिपोर्ट मांगी तो चारों अधिकारियों ने न में जवाब दिया. नाराजगी जताते हुए उन्होंने सभी पदाधिकारियों को दानापुर से पटना सिटी तक के सभी घाटों पर समय से पूर्व सभी जरूरी इंतजाम पूरा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि वे भी उक्त बैठक में ही उन्हें आवंटित क्षेत्रों की अद्यतन स्थिति के मद्देनजर श्रद्घालुओं एवं छठ व्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए किये जाने वाले आवश्यक कार्यो से अवगत कराएं, ताकि समय रहते उन पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके.
पटना सिटी : छठ पूजा की तैयारियों को लेकर गंगा घाटों व गंगा तट आनेवाले सड़कों का निरीक्षण करने गुरुवार को पटना के प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र राणा, नगर आयुक्त कुलदीप नारायण, एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद, डीएसपी राजेश कुमार, नियंत्रण कक्ष प्रभारी मथुरा बराईक, निगम के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार सिंह व गोताखोर राजेद्र सहनी भद्र निकले. अधिकारियों ने नाव की सवारी कर गंगा के तटों की स्थिति को देखा.
अधिकारियों की टीम ने गंगा तट आनेवाले मार्ग व तट की स्थिति को भी देखा. निरीक्षण के दौरान खतरनाक गंगा घाटों पर पोखर निर्माण कराने, गंगा तट पर युद्ध स्तर पर सफाई कराने, छठ से दो दिन पहले गंगा घाट को दुरुस्त करने और सड़कों की स्थिति को भी सुधारने की बात कही.
नाव रोक मार्ग का भी निरीक्षण
दो नाव पर सवारी कर रहे अधिकारियों के दल ने नौजर घाट, चित्रगुप्त घाट, कंगन घाट व खाजेकलां घाट समेत आधा दर्जन गंगा घाटों की स्थिति को देखा. कंगन घाट में तो चौक थाना तक अधिकारियों का दल पहुंचा और स्थल निरीक्षण करते हुए गंदगी हटाने, लाइटिंग की व्यवस्था करने व सड़कों को मरम्मत करने समेत अन्य निर्देश भी दिये.
अधिकारियों की टोली ने इस दौरान किला घाट तक का निरीक्षण किया और गंगा तट की स्थिति को देखा. निरीक्षण के क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त ने सुरक्षा से जुड़े आवश्यक निर्देश भी अधिकारियों को दिया. प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अफवाह से बचने के लिए आम लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने,सुरक्षा के लिए गंगा घाटों पर महिला पुलिसकर्मियों को लगाने,गंगा तट आनेवाले सड़कों की स्थिति को सुधाने, गंगा तट व पानी में चाली बनाने, बैरिकेटिंग लगाने के साथ सुरक्षा के तमाम उपाय किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें