30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रेय की होड़ में अधूरी योजना का उद्घाटन

दुर्गावती जलाशय योजना के उद्घाटन पर सुशील मोदी ने उठाया सवाल पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दुर्गावती जलाशय परियोजना के उद्घाटन पर कई सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा है कि जल्दबाजी में राजनीतिक श्रेय लेने के लिए अधूरी जलाशय योजना का उद्घाटन कर दिया गया है. जलाशय योजना से रोहतास-कैमूर के कई […]

दुर्गावती जलाशय योजना के उद्घाटन पर सुशील मोदी ने उठाया सवाल
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दुर्गावती जलाशय परियोजना के उद्घाटन पर कई सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा है कि जल्दबाजी में राजनीतिक श्रेय लेने के लिए अधूरी जलाशय योजना का उद्घाटन कर दिया गया है. जलाशय योजना से रोहतास-कैमूर के कई इलाकों में पानी पहुंच ही नहीं पायेगा.
उन्होंने कहा कि दुर्गावती जलाशय योजना के मुख्य डैम से निकलने वाली नहरों का निर्माण कार्य तक पूरा नहीं हुआ है. परियोजना को मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व मंत्री व सांसदों की अनदेखी कर जदयू अकेले श्रेय लेने की कोशिश कर रहा है.
परियोजना का उद्घाटन हो गया है, लेकिन रोहतास के चेनारी और शिवसागर तथा सासाराम के दक्षिणी भाग के किसानों को पानी नहीं मिल पायेगा. सासाराम के दक्षिणी भाग में 34 किलोमीटर नहर के साथ अनेक साइफन और पुल-पुलियों का निर्माण नहीं हुआ है. कैमूर में परियोजना की बायी नहर की महज दो किलोमीटर ही खुदाई हुई है,जबकि खुदाई 22.06 किलोमीटर में होनी है.
मोदी ने आरोप लगाया है कि परियोजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व सांसद जगदानंद सिंह, मीरा कुमार, मुनि लाल राम और वर्तमान सांसद छेदी पासवान के साथ-साथ वन-पर्यावरण विभाग का साढ़े सात वर्षो तक जिम्मा संभालने वाले भाजपा के मंत्रियों के प्रयासों की भी सरकार अनदेखी कर रही है.
उन्होंने पूछा कि क्या यह सच नहीं है कि 2005 में राजद सरकार द्वारा अनुमति लिये बिना वन भूमि पर परियोजना का काम शुरू कराने पर भारत सरकार ने रोक लगा दी थी? क्या राजग की सरकार बनने के बाद वन व पर्यावरण विभाग संभालने वाले भाजपा के मंत्री व वित्त मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट की 22 शर्तो को पूरा करने की पहल नहीं की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें