पटना: लोकसभा अध्यक्ष और सासाराम लोकसभा क्षेत्र से सांसद मीरा कुमार ने पटना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर बिहार के भोजपुर जिला के चंदवा गांव स्थित अपनी 81 डिस्मल रैयती जमीन पर बिना सूचना और जमीन अधिग्रहण के बनायी गयी सड़क को हटाए जाने का दर्खास्त किया है.
न्यायाधीश जयनंदन सिंह ने मीरा की उक्त याचिका की आज सुनवाई करते हुए बिहार के पंचायती राज विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधानसचिवों को आगामी छह मई को इस मामले में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. मीरा ने आरोप लगाया है कि आरा नगर निगम ने उन्हें बिना सूचना दिए और जमीन अधिग्रहण किए बगैर उनकी उक्त जमीन पर सड़क का निर्माण कर दिया है.