22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइडीओ कंस्ट्रक्शन पर गबन का आरोप

पटना: लखीसराय के कजरा में खनिज खनन कार्य में लगी आइडीओ कंस्ट्रक्शन एंड इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड कंपनी पर उनके शेयरधारकों ने जालसाजी का आरोप लगाया है. रविवार को पंचायत परिषद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी के सीए व अंकेक्षक डॉ संजय कुमार झा ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें निवेश के […]

पटना: लखीसराय के कजरा में खनिज खनन कार्य में लगी आइडीओ कंस्ट्रक्शन एंड इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड कंपनी पर उनके शेयरधारकों ने जालसाजी का आरोप लगाया है. रविवार को पंचायत परिषद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी के सीए व अंकेक्षक डॉ संजय कुमार झा ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें निवेश के नाम पर हजारों लोगों को ठगा गया है.

ठगी के शिकार युवकों की मौजूदगी साक्ष्य पेश करते हुए उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआइ या निगरानी से करायी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मंत्रलय की जांच में भी लगभग 33 करोड़ के गबन का मामला सामने आया है. पीड़ित विजय कुमार, रामधार सिंह, शकुंतला देवी आदि ने बताया कि 1992 में कंपनी का निबंधन हुआ.

2001 में खनन का लीज मिला. उस वक्त कंपनी में सैकड़ों लोगों ने निवेश किया, मगर उनको अब तक उनका शेयर नहीं दिया गया. कंपनी को पारिवारिक कंपनी बना कर रख दिया गया है. 200 लोगों का कंपनी में चार करोड़ से अधिक रुपये जमा हैं. सीएमडी कृष्णानंदन सिंह ने कहा कि यह मामला कोलकाता के कंपनी लॉ बोर्ड में चल रहा है. इससे संबंधित कई मामले सिविल कोर्ट और हाइकोर्ट में भी चले हैं. जहां तक निवेश की रसीद दिखाये जाने की बात है, वह फर्जी है. कोर्ट में जाने के बाद किसी के साथ एग्रीमेंट नहीं हुआ. उन्होंने परिवारवाद का आरोप भी खारिज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें