23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश लोजपा ने जारी की 71 पदाधिकारियों की सूची

पटना : लोकसभा चुनाव के ऐन वक्त पर भंग की गयी प्रदेश लोजपा को नया स्वरूप प्रदान कर दिया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को प्रदेश कार्यसमिति के 71 पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी है. इस नयी सूची में पारस को एक बार फिर पार्टी का प्रदेश […]

पटना : लोकसभा चुनाव के ऐन वक्त पर भंग की गयी प्रदेश लोजपा को नया स्वरूप प्रदान कर दिया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को प्रदेश कार्यसमिति के 71 पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी है. इस नयी सूची में पारस को एक बार फिर पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि अनिल चौधरी को प्रदेश स्तरीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है. पारस ने कहा कि संगठन के विस्तार का काम अभी जारी है और छठ पर्व के बाद संगठन में कई और लोगों को जगह दी जायेगी.
सूची में 10 उपाध्यक्ष, एक कोषाध्यक्ष, दो प्रवक्ता, एक कार्यालय प्रभारी, 40 महासचिव व 15 संगठन सचिवों को जगह दी गयी है. प्रदेश उपाध्यक्षों की सूची में पूर्व विधायक रामनरेश सिंह, मो सलाउद्दीन, डॉ उषा शर्मा व अंबिका प्रसाद बिनू को जगह दी गयी है. जबकि, प्रदेश प्रवक्ता के रूप में ललन कुमार चंद्रवंशी व असरफ अंसारी को शामिल किया गया है. 40 प्रदेश महासचिवों में पूर्व विधायक नगीना देवी, महताब आलम, उपेंद्र यादव, ललन पासवान, मुंशी लाल राय व अर्चना झा के नाम प्रमुख हैं. इसी तरह 15 संगठन सचिवों में रणविजय चौधरी व अब्दुल सत्तार को जगह दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें