पटना : पटना के गांधी मैदान के बाहर रावण दहन के दौरान मची भगदड़ में 32 लोगों के जान गंवाने के बाद स्थिति बेकाबू हो गयी. आक्रोशित लोगों की भीड ने पुलिस के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. लोगों ने हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. हादसे के बाद लोगों की भीड़ ने […]
पटना : पटना के गांधी मैदान के बाहर रावण दहन के दौरान मची भगदड़ में 32 लोगों के जान गंवाने के बाद स्थिति बेकाबू हो गयी. आक्रोशित लोगों की भीड ने पुलिस के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. लोगों ने हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.
हादसे के बाद लोगों की भीड़ ने यातायात चौकी में जमकर तोड़फोड़ की. संवाददाता के अनुसार रात 10 बजे आक्रोशित लोगों की भीड ने गांधी मैदान के दक्षिण-पूर्व में एग्जिबिशन रोड़ की तरफ जाने के रास्ते में स्थित एक चौकी में जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान लोगों ने रास्ते पर टायर जलाया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
कुछ देर के बाद प्रशासन ने आक्रोशित भीड़ पर काबू पाने में कामयाब रही. दंगा निरोधक वाहनों के साथ मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने में सफल हुए.
* कैसे हुई हादसा
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में रावण दहन के दौरान भयंकर भगदड़ मच गयी. बताया जा रहा है कि बिजली की तार गिरने की अफवाह फैलने के बाद से लोगों में अफरातफरी मच गयी. लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. जिससे 32 लोगों की जान चली गयी. जबकी अभी तक 100 लोग जख्मी बताये जा रहे हैं. जख्मी लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.