पटना: मॉनसून की बारिश के लिए सूबे के लोगों को दो दिनों तक और इंतजार करना होगा. आंध्रप्रदेश तट पर साइक्लोनिक सकरुलेशन हो जाने के कारण मॉनसून बिहार की सीमा से 50 किमी दूर है. यह सकरुलेशन शुक्रवार तक कमजोर हो जायेगा, जिसके बाद मॉनसून बिहार में प्रवेश कर जायेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ एके सेन ने बताया कि मॉनसून झारखंड के 70 फीसदी भाग को कवर कर चुका है. पश्चिम बंगाल से सटे पूर्णिया की सीमा तक भी पहुंच चुका है, जिसे प्रवेश करने में मुश्किल से दो दिनों का समय लगेगा.
उन्होंने बताया कि इस बार सामान्य बारिश होने की संभावना है. जब तक मॉनसून नहीं आता है, अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. बुधवार को भी राजधानी का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.