22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइटी मणिपुर में तैनात होंगे सीआरपीएफ के जवान

पटना:एनआइटी मणिपुर में 25 सितंबर से दुर्गापूजा की छुट्टी होगी. पहले यह छुट्टी दो से छह अक्तूबर तक थी, लेकिन 11 सितंबर की मारपीट की घटना के बाद बाहरी छात्रों में पनपे असंतोष के कारण कॉलेज प्रशासन ने छुट्टियां बढ़ा दी हैं. कॉलेज का दौरा कर लौटे स्पेशल ब्रांच के आइजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने […]

पटना:एनआइटी मणिपुर में 25 सितंबर से दुर्गापूजा की छुट्टी होगी. पहले यह छुट्टी दो से छह अक्तूबर तक थी, लेकिन 11 सितंबर की मारपीट की घटना के बाद बाहरी छात्रों में पनपे असंतोष के कारण कॉलेज प्रशासन ने छुट्टियां बढ़ा दी हैं. कॉलेज का दौरा कर लौटे स्पेशल ब्रांच के आइजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि मणिपुर पुलिस व वहां प्रशासन के साथ ही कॉलेज निदेशक से भी बातचीत हुई.

सुरक्षा का माहौल बनाये रखने के लिए अब कैंपस में लगातार सीआरपीएफ व मणिपुर राइफल्स के जवान तैनात रहेंगे. वार्डन, सुपरवाइजर व कुछ अन्य फैकल्टी के व्यवहार को लेकर बाहरी छात्रों के मन में संशय था, जिस पर अब कॉलेज को कदम उठाना है. उच्चाधिकारियों ने वार्डन को बदलने के लिए कॉलेज निदेशक को सुझाव दे दिया है. बाहर चल रहे कैंटीन को अब कैंपस में ही शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कॉलेज में सिर्फपांच ही फैकल्टी ऐसे हैं, जो मणिपुर के नहीं हैं. बाकी 24 फैकल्टी स्थानीय व कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. इस कारण से कभी-कभी बाहरी छात्रों और फैकल्टी के बीच आपसी समझ बनने में असहज स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

घर आने के इंतेजार में छात्र

कॉलेज में सभी बाहरी राज्यों के छात्र अब बस छुट्टियां होने का इंतेजार कर रहे है. 24 सितंबर को सभी बाहरी राज्य के छात्र कॉलेज से दुर्गा पूजा की छुट्टियों के लिए रवाना होंगे. कॉलेज दोबार छह सात अक्टूबर से शुरू होगा जिसके बाद 20 अक्टूबर से परीक्षा शुरू होगी. इसे देखते हुए फिलहाल बंद क्लासेज की भरपायी करने के लिए छुट्टी से लौटने के बाद छात्रों को एक्स्ट्रा क्लासेज करने होंगे ताकि पढ़ाई के साथ ही इनकी अटेंडेंस भी पूरी हो जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें