पटना: पटना जंकशन से सटे परसा स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस से गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना इतनी भयावह थी कि आसपास के लोगों की रुहें कांप उठीं.
दरअसल बरकाकाना से पटना आ रहे राजेश कुमार (29) स्लीपर कोच में सवार था. सुबह 8.30 बजे ठंडी हवा खाने के चक्कर में वह गेट पर आकर खड़ा हो गया था. तभी उसका हाथ छूट गया और वह परसा स्टेशन पर ट्रैक किनारे गिर गया. तेज गति से जा रही इस ट्रेन से गिरने के बाद उसकी सांसें चल रही थीं, लेकिन दाहिने पैर के कटने के साथ ही उसका सिर फट गया था. घटना की सूचना पटना जंकशन के स्टेशन मैनेजर को दी गयी.
यहां से मेमो तैयार कर उसे पीएमसीएच भेजा गया. इमरजेंसी वार्ड में भरती राजेश अपनी जिंदगी व मौत से करीब चार घंटे तक जूझता रहा, लेकिन अंत में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद जीआरपी ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया है.