17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष महासचिव बने हमारे युवा

दिल्ली में भी चमकी बिहार की यंग लीडरशिप पटना/नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नयी दिल्ली के छात्र संघ के चुनाव में बिहार के युवकों ने अपनी नेतृत्व क्षमता का परचम लहराया है. छात्र संघ के शीर्ष चार पदों पर बिहारी छात्रों ने कब्जा जमाया है. अध्यक्ष पद पर बाढ़, पटना के आशुतोष कुमार निर्वाचित […]

दिल्ली में भी चमकी बिहार की यंग लीडरशिप
पटना/नयी दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नयी दिल्ली के छात्र संघ के चुनाव में बिहार के युवकों ने अपनी नेतृत्व क्षमता का परचम लहराया है. छात्र संघ के शीर्ष चार पदों पर बिहारी छात्रों ने कब्जा जमाया है. अध्यक्ष पद पर बाढ़, पटना के आशुतोष कुमार निर्वाचित हुए हैं, जबकि महासचिव पद पर भोजपुर जिले की चिंटू कुमारी ने जीत हासिल की है. दोनों ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के सदस्य हैं. रविवार की सुबह नतीजे घोषित किये गये. मतदान शुक्रवार को हुआ था.
जेएनयू छात्र संघ चुनाव में आइसा ने लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद सहित सभी चार शीर्ष पदों पर कब्जा जमाया है. शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में फतह करनेवाली एबीवीपी को जेएनयू के चुनाव में शीर्ष चार पदों में किसी पर भी जीत नहीं मिली. इस बार अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रमुख छात्र संगठनों ने बिहार के छात्रों को उम्मीदवार बनाया था. लेकिन, बाजी आइसा के आशुतोष कुमार के हाथ लगी.
आशुतोष ने लेफ्ट प्रोग्रेसिव फ्रंट (एलपीएफ) की उम्मीदवार राहिला परवीन को 377 वोटों से हरा दिया. राहिला कटिहार की निवासी हैं. उपाध्यक्ष पद पर आइसा उम्मीदवार अनंत प्रकाश ने एबीवीपी के मोहम्मद जाहिदुल देवान को 600 वोटों से शिकस्त दी. आइसा के शफाकत हुसैन बट संयुक्त सचिव चुने गये. उन्होंने एलपीएफ के मुलायम सिंह को 240 वोटों से हराया. उपाध्यक्ष पद पर भी आइसा के अनंत प्रकाश नारायण को जीत हासिल हुई. जेएनयू छात्र संघ के चुनाव में पहली बार ‘नोटा’ विकल्प का इस्तेमाल किया. सेंट्रल पैनल सीटों में से तीन में 300 से ज्यादा नोटा वोट आये. पहली बार आजमायी गयी डिजीटल वोटिंग का भी दृष्टिहीन छात्रों ने बड़ी संख्या में इस्तेमाल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें