24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चापाकल और शौचालय पर खर्च होंगे 29 लाख

पटना : नगर निगम में वार्ड स्तर पर लंबित योजनाओं को पूरा कराने की कवायद शुरू कर दी गयी है. चार वर्षो से लंबित 15 लाख और दो वर्षो से लंबित 10 लाख की योजना है. इनमें 15 लाख की योजना 72 वार्डो में से सिर्फ 20 वार्डो में ही शुरू करायी गयी,वह भी आधा-अधूरा […]

पटना : नगर निगम में वार्ड स्तर पर लंबित योजनाओं को पूरा कराने की कवायद शुरू कर दी गयी है. चार वर्षो से लंबित 15 लाख और दो वर्षो से लंबित 10 लाख की योजना है. इनमें 15 लाख की योजना 72 वार्डो में से सिर्फ 20 वार्डो में ही शुरू करायी गयी,वह भी आधा-अधूरा काम लगता है.

साथ ही राशि भी आवंटित नहीं की गयी. अब इन योजनाओं को पहले पूरा किया जायेगा. इतना ही नहीं, वार्ड में दो-दो चापाकल लगाने के साथ साथ चापाकल की मरम्मत, शौचालय व चार-चार लाख की योजनाओं से लाइट लगाने की योजना भी पूरा की जायेगी. इसको लेकर नये पदभार संभाले अपर नगर आयुक्त( सफाई व योजना विकास) के स्तर पर समीक्षा शुरू कर दी गयी है. संभावना है कि दो माह में सभी लंबित व बोर्ड से पारित योजनाओं को धरातल पर उतारे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाये.

अंटाइड फंड से पूरी होगी योजना : निगम क्षेत्र में सिर पर मैला उठाने की प्रथा को समाप्त करने के लिए अंटाइड फंड के तहत निगम को साढ़े दस करोड़ रुपये दिया गया. हालांकि, निगम क्षेत्र में सिर पर मैला उठाने की प्रथा खत्म हो गयी है. इससे राशि एकाउंट में ही पड़ा था, तो विभागीय स्तर से राशि को जनहित योजना पर खर्च करने का निर्णय लिया गया. हर वार्ड में 10-10 लाख रुपये खर्च करने की योजना बनी. राशि से पीसीसी सड़क, नाला, चापाकल, लाइट आदि लगाये जाने हैं. साथ ही दो प्रतिशत रजिस्ट्री शुल्क निगम के एकाउंट में जमा होता है. निगम को मिलने वाला रजिस्ट्री शुल्क करीब 11 करोड़ रुपये है. राशि को प्रत्येक वार्ड में 15-15 लाख रुपये खर्च करने की योजना बनायी गयी. राशि से भी सड़क, नाला, सामुदायिक भवन और चापाकल लगाने की योजना पूरा करने की स्वीकृति दी गयी.

चार लाख से एलक्ष्डी लाइट
अंटाइड फंड की राशि से हर वार्ड में चार-चार लाख रुपये से एलक्ष्डी लाइट लगायी जायेगी. इसको लेकर हाल में ही निगम बोर्ड की बैठक में योजना को स्वीकृति दी गयी है. प्रोसेडिंग पर हस्ताक्षर के बाद योजना पर क्रियान्वयन शुरू कर दिया जायेगा. वहीं, निगम क्षेत्र के कई वार्ड में शौचालय के अधूरे काम को भी पूरा किया जायेगा.

पार्षदों की क्या रहेगी भूमिका
हर वार्ड पार्षदों से 10 व 15 लाख की योजना को पूरा करने के लिए अनुशंसा मांगी जायेगी. वार्ड पार्षद बतायेंगे कि वार्ड में कौन कौन जनहित कार्य है और कहां कहां योजना पूरा कराया जाना है. पार्षदों की अनुशंसा मिलने के बाद अंचल स्तर पर टेंडर निकाला जायेगा और एजेंसी का कार्य आवंटन कर शीघ्र पूरा कराया जायेगा.

किस फंड में कितनी राशि

अंटाइड फंड: 10 करोड़

स्टॉप शुल्क से मिली राशि. 11 करोड़

किस योजना पर कितना खर्च

योजना खर्च

10 लाख की योजना 7.20 करोड़

15 लाख की योजना 10.80 करोड़

लाइट 2.88 करोड़

चापाकल 1.35 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें