पटना: पटना सदर प्रमुख संगीता की कुरसी छिन गयी. उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 11 जबकि विपक्ष में मात्र छह मत मिले. संगीता देवी के खिलाफ यह दूसरा अविश्वास प्रस्ताव था.
इसके पूर्व जुलाई,2013 में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. पक्ष में 11 जबकि विरोध में छह वोट पड़े थे. इस कारण उनकी कुरसी बच गयी थी. प्रमुख की कुरसी खाली होने के बाद नये प्रमुख के चयन को लेकर जोड़-तोड़ शुरू हो गयी है. संगीता फतेहपुर पंचायत की सदस्य हैं.
दो अगस्त को दिया गया था आवेदन : 2 अगस्त को बीडीओ कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव संबंधी आवेदन दिया गया था. प्रमुख के खिलाफ कुमारी सरोज सिंह,अरविंद कुमार वर्मा, ममता सिंह, डिंपल कुमारी, राज किशोर सिंह, राम बालक राय, उमा नाथ राम, रता देवी, अवधेश सहनी व सुनीता देवी ने अविश्वास प्रस्ताव पर दस्तखत किया.