पटना: सहकारी बैंकों के खाताधारियों को जुलाई से एटीएम कार्ड मिलने लगेगा. प्रथम चरण में पटना के राज्य सहकारी बैंक के ग्राहकों को एटीएम कार्ड दिया जायेगा. पटना में तीन स्थानों पर एटीएम मशीन लगायी जायेगी. इसके बाद राज्य के सभी जिलों में एटीएम मशीन लगायी जायेगी. राज्य सहकारी बैंकों के साथ ही सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंकों के लगभग 10 लाख ग्राहक और नौ लाख किसान एटीएम सेवा का लाभ ले सकेंगे.
प्रथम चरण में पटना में रेल जंकशन के निकट, बांकीपुर और नाला रोड पर तीन एटीएम मशीन लगायी जायेगी. तीनों एटीएम मशीन से 24 घंटे की सेवा ग्राहकों को मिलेगी. इस कार्ड से खरीदारी कर सीधे भुगतान किया जा सकेगा. दूसरे बैंकों के एटीएम से भी राशि की निकासी की जा सकती है.
एटीएम कार्ड बनानेवाली भारतीय कंपनी आरयूपीए को इसकी जिम्मेदारी दी जायेगी. इसमें सहकारी बैंकों को खर्च कम आयेगा और ग्राहकों को भी अधिक फायदा होगा.