24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी. गांधी मैदान में झमाझम बारिश के बीच हुआ फुल परेड रिहर्सल

पटना: स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह को लेकर बुधवार को गांधी मैदान में फुल परेड रिहर्सल हुआ. परेड के दौरान झमाझम बारिश ने जवानों के जोश व जज्बा को डिगा नहीं सका. परेड में शामिल जवान नजर सीधी व सीना चौड़ा करते हुए कदमताल मिलाते रहे. परेड के बाद झंडोत्ताेलन का रिहर्सल हुआ. यही […]

पटना: स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह को लेकर बुधवार को गांधी मैदान में फुल परेड रिहर्सल हुआ. परेड के दौरान झमाझम बारिश ने जवानों के जोश व जज्बा को डिगा नहीं सका. परेड में शामिल जवान नजर सीधी व सीना चौड़ा करते हुए कदमताल मिलाते रहे.

परेड के बाद झंडोत्ताेलन का रिहर्सल हुआ. यही वजह थी कि गांधी मैदान में सुबह का नजारा स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होनेवाले समारोह से कम नहीं दिखा. फुल परेड में 17 टुकड़ियों ने भाग लिया. सुबह आठ बजे फुल परेड रिहर्सल शुरू हुआ. लगभग एक घंटे बाद धीरे-धीरे बारिश शुरू हुई.

बाद में झमाझम बारिश होने लगी. पल भर में ही घुटना भर पानी जमा हो गया. मैदान में पानी जमा होने के बाद भी परेड होता रहा. इसमें शामिल जवानों के जोश में कमी नहीं देखी गयी. सभी टुकड़ियों के जवान पूरे ड्रेस में शामिल हुए. परेड को गाइड करने का काम कमांड एसपी हरि किशोर राय ने किया. नवीन पुलिस केंद्र के सूबेदार रामसेवक रजक सेकेंड इन कमांड में हैं. झमाझम बारिश में परेड के बाद मुख्य अतिथि को लाने व झंडोत्ताेलन कराने का रिहर्सल हुआ. इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त डॉ एन विजयलक्ष्मी, डीएम मनीष कुमार वर्मा, एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी आशीष भारती, एडीएम नीलकमल, एडीएम विधि-व्यवस्था सांवर भारती सहित समारोह के लिए प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी उपस्थित रहे.

जलजमाव ने बढ़ायी परेशानी . सुबह में मूसलधार बारिश से हुए जलजमाव ने परेशानी बढ़ा दी. घुटना भर पानी जमा होने से परेड में बाधा आयी. जमा पानी को निकालने के लिए दो सेक्शन मशीन के अतिरिक्त चार पंप लगाये गये. पानी निकालने का काम युद्ध स्तर पर हुआ. हालांकि शाम तक कई जगहों पर पानी जमा रहा.

डीएसपी सचिवालय सीएम का करेंगे पायलट: मुख्य समारोह के दिन झंडोत्ताेलन के लिए डीएसपी सचिवालय डॉ शिब्ली नोमानी पायलट के रूप में रहेंगे. वे सीएम को उनके आवास से शहीद ए कारगिल स्मृति चौक व इसके बाद गांधी मैदान में पायलट कर के लायेंगे.

झांकियों में लगे वाहनों का होगा फिटनेस टेस्ट : स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में निकलनेवाली झांकियों को ले जानेवाले वाहनों का फिटनेस टेस्ट होगा. पटना जिले में पदस्थापित मोटर यान निरीक्षक संजय कुमार अश्क सभी ट्रकों की फिटनेस जांच करेंगे. झांकी के लिए 13 ट्रकों को लाया गया है. सभी ट्रकों पर झांकी का निर्माण कार्य हो रहा है. झांकी को ले जानेवाले सभी ट्रकों की फिटनेस जांच करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें