Advertisement
पटना : डीजी के विशेषाधिकार का डर : मैराथन मंथन के बाद एक हुए होमगार्ड के दोनों गुट
पटना : डीजी के विशेषाधिकार का डर और चार घंटे का मैराथन मंथन के बाद बिहार गृह रक्षा वाहिनी की दोनों यूनियन का विलय हो गया. करीब 54 हजार जवानों वाले इस फोर्स में अब एक ही यूनियन (कमेटी) रहेगी. सुदेश्वर गुट के अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर अब बिहार राज्य की होमगार्ड की कमेटी के […]
पटना : डीजी के विशेषाधिकार का डर और चार घंटे का मैराथन मंथन के बाद बिहार गृह रक्षा वाहिनी की दोनों यूनियन का विलय हो गया. करीब 54 हजार जवानों वाले इस फोर्स में अब एक ही यूनियन (कमेटी) रहेगी.
सुदेश्वर गुट के अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर अब बिहार राज्य की होमगार्ड की कमेटी के अध्यक्ष होंगे. रामनरेश गुट के उमेश यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. नयी यूनियन में दोनों ही गुटों से 16 पदाधिकारियों का चयन किया गया है. दशकों से होमगार्ड में दो यूनियन चली आ रही थीं. एक की पहचान सुदेश्वर गुट, तो दूसरी रामनेरश गुट के नाम से जानी जा रही थी. वर्चस्व को लेकर दोनों में जंग छिड़ी हुई थी. इस कारण होमगार्ड भी बंट गये थे.
ऐसा कोई जिला नहीं था, जहां एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत नहीं हुई हों. अलग-अलग मांग व मुद्दे होने के कारण आला अधिकारी वेलफेयर व नीतिगत फैसले भी आसानी से नहीं ले पा रहे थे. गृह रक्षा वाहिनी व अग्निशाम सेवा के महानिदेशक सह महासमादेष्टा राकेश कुमार मिश्र ने दोनों ही गुटों के पदाधिकारियों से वार्ता की.
सोमवार को दोनों गुटों को अंतिम वार्ता के लिए अपने कक्ष में बुलाया. करीब 12 बजे सुदेश्वर गुट के अध्यक्ष अरुण कुमार ठाकुर व रामनरेश गुट के अध्यक्ष उमेश यादव अपने-अपने दल के साथ डीजी कक्ष पहुंचे. करीब 30 लोगों से भरे अपने कक्ष में राकेश कुमार मिश्र ने दोनों को एक होने का प्रस्ताव दिया. चार घंटे तक गहमा-गहमी रही. एक दूसरे ने अपने-अपने पक्ष में तर्क रखे. डीजी ने दोनों ही गुटों को कह दिया था कि यदि वह विलय को तैयार नहीं हुए, तो वह अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करेंगे.
डीजी के रूख को भांप दोनों ही गुटों ने अपनी-अपनी कमेटियों को भंग करने की घोषणा कर दी. दोनों को मिलाकर राज्य स्तर पर एक कमेटी गठित कर दी गयी. होमगार्ड के प्रेस व मीडिया समन्वयक उमेश नारायण मिश्र ने बताया कि अब केवल एक ही संगठन रहेगा. रामनरेश सिंह प्रधान महासचिव, सुदेश्वर प्रसाद महासचिव बनाये गये हैं. 16 सदस्यीय यह कमेटी जल्दी ही 11 सदस्यों वाली कार्यकारिणी गठित करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement