पटना : केंद्र सरकार की भेदभाव पूर्ण पेंशन नीति के खिलाफ सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों ने शनिवार को बुद्ध स्मृति पार्क के पास प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बैंक रिटायरीज फेडरेशन ऑफ बिहार के लगभग 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
Advertisement
रिटायर्ड बैंककर्मियों ने पेंशन को ले किया प्रदर्शन
पटना : केंद्र सरकार की भेदभाव पूर्ण पेंशन नीति के खिलाफ सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों ने शनिवार को बुद्ध स्मृति पार्क के पास प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में बैंक रिटायरीज फेडरेशन ऑफ बिहार के लगभग 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. यह प्रदर्शन सेवानिवृत्त बैंककर्मियों ने पेंशन अपडेशन, फैमिली पेंशन में वृद्धि, बैंक जमा राशि […]
यह प्रदर्शन सेवानिवृत्त बैंककर्मियों ने पेंशन अपडेशन, फैमिली पेंशन में वृद्धि, बैंक जमा राशि के न्यूनतम दस लाख की बीमा व उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार ग्रामीण बैंकों में एक नवंबर, 1993 से पेंशन लागू करने की मांग को लेकर किया. प्रदर्शन की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष एके सिंह ने की.
फेडरेशन के महामंत्री सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि हर साल बैंककर्मियों के वेतन का पुनरीक्षण होता है. लेकिन, पिछले 25 सालों से सेवानिवृत्त बैंककर्मियों के पेंशन में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. फेडरेशन के उपमहामंत्री डीएन त्रिवेदी ने कहा कि देशभर में बैंकों के पांच लाख से अधिक सेवानिवृत्त कर्मी हैं, जो अपनी मांग को लेकर आंदोलन पर है.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार मांग नहीं मानती है, तो बजट सत्र के दौरान अनशन करेंगे. प्रदर्शन को फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष टीके पालित, डॉ कुमार अरविंद, अमृत गिरी, चंद्रमा सिंह, अजीत सिंह, बीएन केसरी, डीसी द्विवेदी, बीके सिन्हा, पीएन सिन्हा,
एके देवलानी, अशोक कुमार ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement