Advertisement
बिहटा में शिक्षक दंपती से दस लाख रुपये छीने
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस बिहटा : बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में पतसा पावर ग्रिड के समीप अवकाश प्राप्त शिक्षक दंपती से पल्सर बाइक सवार बदमाश दस लाख रुपये छीन कर फरार हो गये. झोले में पैसे के साथ एटीएम, चेकबुक सहित कई अन्य कागजात थे. इस दौरान बदमाशों ने धक्का देते हुए बुजुर्ग दंपती को बाइक […]
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
बिहटा : बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में पतसा पावर ग्रिड के समीप अवकाश प्राप्त शिक्षक दंपती से पल्सर बाइक सवार बदमाश दस लाख रुपये छीन कर फरार हो गये. झोले में पैसे के साथ एटीएम, चेकबुक सहित कई अन्य कागजात थे. इस दौरान बदमाशों ने धक्का देते हुए बुजुर्ग दंपती को बाइक से गिरा दिया. बाइक से गिरने से महिला जख्मी हो गयी, उन्हें एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की पहचान बिहटा के बहपुरा निवासी सह सेवानिवृत्त शिक्षक किशोर कुमार गुप्ता व अनीता गुप्ता के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस क्षेत्र में नाकाबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा के बहपुरा निवासी किशोर कुमार गुप्ता डीवीसी जमशेदपुर से रिटायर्ड होने के बाद बिहटा के एमडीपीएस स्कूल में प्राइवेट शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. बुधवार को एक जमीन खरीदने के लिए जमीन मालिक को रुपये देने के लिए बैंक से पैसा निकालने गये थे. करीब 11:330 बजे पत्नी अनीता गुप्ता के साथ बाइक से बिहटा स्थित बैंक ऑफ इंडिया में पहुंचे. बैंक से 50-50 हजार की बीस गड्डी कुल दस लाख निकाल झोले में रखकर घर जा रहे थे. तभी बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में पतसा पावर ग्रिड से थोड़ा आगे बढ़े, तो काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश चलती बाइक में ही पीछे बैठी अनीता गुप्ता से बैग छीन खगौल की तरफ फरार हो गये.
घटना में बाद पुलिस बैंक सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. पुलिस को बदमाशों के कई संदिग्ध फोटो मिले हैं.
थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि बिहटा में ऐसे घटनाओं को अंजाम देने वाला कोई आपराधिक ग्रुप नहीं है. घटना का ट्रेंड कोढ़ा ग्रुप जैसा है. जल्द ही पुलिस कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement