28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रात में थानेदार खुद करें पेट्रोलिंग : एसएसपी

पटना : पुलिस कार्यालय में रविवार को एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने क्राइम मीटिंग की. थानेदारों की लगातार मिली लापरवाही से नाराज उपेंद्र शर्मा ने कहा कि वे अपने कार्य के प्रति सजग रहें. ड्यूटी में लापरवाही बतरने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. पेंडिंग केसों का जल्द से जल्द निबटारा होना चाहिए. थानाध्यक्ष समन्वय बनाकर […]

पटना : पुलिस कार्यालय में रविवार को एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने क्राइम मीटिंग की. थानेदारों की लगातार मिली लापरवाही से नाराज उपेंद्र शर्मा ने कहा कि वे अपने कार्य के प्रति सजग रहें. ड्यूटी में लापरवाही बतरने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
पेंडिंग केसों का जल्द से जल्द निबटारा होना चाहिए. थानाध्यक्ष समन्वय बनाकर जल्द फाइलों का निबटारा करें. नियमित वाहन चेकिंग और पेट्रोलिंग होती रहनी चाहिए. सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्वयं रात्रि-गश्ती करें. फरार अपराधियों को गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज एसएसपी ने पीरबहोर व पत्रकार नगर थानेदार की जम कर क्लास ली, उन्होंने गिरफ्तारी में तेजी लाने को कहा.
गौरीचक थाने के थानेदार रमण कुमार के सस्पेंड के बाद एसएसपी ने कहा कि जिन थानों में शराब तस्करी अधिक हो रही है और तस्कर पुलिस के पकड़ से फरार चल रहे उनको जल्द गिरफ्तारी की जाये. अगर शराब तस्कर गिरफ्तार नहीं होते हैं, तो निलंबनकी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंनेपटना जिले के तीन थानेदारों कोचिह्नित किया है. एसएसपी ने कहा कि थाना क्षेत्रों में शराब तस्करी, अवैध बालू धंधा व अन्य गैरकानूनी धंधों पर रोक नहीं लगाने पर थानेदार पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें