Advertisement
पटना : न सफाई है, न पीने को मिल रहा साफ पानी
वर्षों पुराने पेयजल पाइप के कारण घरों तक पहुंच रहा गंदा पानी पटना : सचिवालय, विधानमंडल से एक किमी दूर वार्ड संख्या 19 में मुख्य समस्या सफाई की है. मीठापुर सब्जी मंडी को लेकर गंदगी का अंबार लगा रहता है. दूसरी पाली में सफाई नहीं होने से सड़कों पर गंदगी जमा रहती है. वर्षों पुराने […]
वर्षों पुराने पेयजल पाइप के कारण घरों तक पहुंच रहा गंदा पानी
पटना : सचिवालय, विधानमंडल से एक किमी दूर वार्ड संख्या 19 में मुख्य समस्या सफाई की है. मीठापुर सब्जी मंडी को लेकर गंदगी का अंबार लगा रहता है. दूसरी पाली में सफाई नहीं होने से सड़कों पर गंदगी जमा रहती है. वर्षों पुराने पेयजल पाइप के कारण लोग गंदा पानी पीने को मजबूर है. पुराना मोटर पानी खींच नहीं पा रहा है. यारपुर डोमखाना में बने आंबेडकर कॉलोनी के भवन जर्जर होने से लोग भय के साये में जी रहे हैं. छतों व दीवारों के टूटने की आशंका हर समय बनी रहती है.
लेबर कोर्ट, मीठापुर सब्जी मंडी, नहर रोड सहित अन्य मोहल्ले में मुख्य सड़कोंमें कैचपिट और चैंबर के टूटने से नाले का पानी सड़कों पर बह रहा है. सामुदायिक भवनों पर लोगों ने कब्जा कर रखा है. सार्वजनिक शौचालय व यूरिनल नहीं होने से स्लम में रहनेवाले को काफी परेशानी है. गलियों में 150 स्ट्रीट लाइट लगाने का काम बाकी है. दो साल तक पार्षद का पद खाली रहने के कारण बहुत सारे कामों पर असर पड़ा. अब कई योजनाओं के माध्यम से वार्ड में गली-नाली बनाने का काम हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement