Advertisement
पटना : राजद में दूसरा कोई गुट नहीं, हम सभी लालू गुट के लोग: तेजस्वी
पटना : राबड़ी आवास पर रविवार को आयोजित विशेष सम्मेलन में राजद के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों एवं प्रधान महासचिवों को राजद के शीर्ष नेताओं ने संगठन चलाने का सियासी मंत्र दिया. मनोनीत किये गये नये जिला अध्यक्षों को पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों ने दो टूक बताया गया कि ये पद चुनाव के लिहाज से अहम […]
पटना : राबड़ी आवास पर रविवार को आयोजित विशेष सम्मेलन में राजद के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों एवं प्रधान महासचिवों को राजद के शीर्ष नेताओं ने संगठन चलाने का सियासी मंत्र दिया.
मनोनीत किये गये नये जिला अध्यक्षों को पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों ने दो टूक बताया गया कि ये पद चुनाव के लिहाज से अहम है, उनका पद पार्टी की धुरी है. विरोधी दलों को नाकों चने चबवाने के लिए उन्हें आंदोलनों की झड़ी लगानी होगी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को दो टूक बताया कि राजद में केवल एक ही गुट है, वह है लालू गुट. हम सब उन्हीं के परिवार के हैं.
बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलेंगे तेजस्वी : उन्होंने कहा कि पार्टी किसी वर्ग या जाति का संगठन नहीं है, बल्कि यह पार्ट ए टू जेड की पार्टी है. विधानसभा चुनाव में सभी जाति एवं वर्ग के लोगों को सम्मान की जगह दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि अब मैं अब प्रदेश में बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलूंगा. वर्तमान दौर में बिहार के युवकों के सामने सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. उन्होंने कहा कि नौकरी ही नहीं निकलेगी तो आरक्षण का फायदा कैसे मिलेगा? सम्मेलन में जिला अध्यक्षों को प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की तरफ से एक चिठ्ठी सौंपी गयी. इसमें उन्होंने जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए लिखा है कि निवर्तमान अध्यक्षाें ,पदाधिकारियों व पूर्व विधायकों के साथ समन्वय बना कर चलना चाहिए.
तीन वरिष्ठ नेताओं ने तीन विशेष मुद्दों पर दिये टिप्स
संगठन संचालन : पूर्व अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने जिला अध्यक्षों को संगठन के स्वरूप और उसे संचालित करने के मामले में बारीकियां बतायीं. पार्टी में समन्वय पर टिप्स दिये.
समसामयिक मुद्दे : वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने जिला अध्यक्षों को एनआरसी,सीएए और एनीआर और दूसरे मामलों में बारीकियां बतायीं ताकि वे जनता के बीच जाकर लोगों को पार्टी की राय से अवगत करा सकें.
संघर्ष के मुद्दे: पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ रघुवंश सिंह ने बताया कि प्रदेश में सत्ता पक्ष के खिलाफ संघर्ष के बिंदु क्या-क्या हो सकते हैं? साथ ही समझाया कि संघर्ष के जरिये समाज के अंतिम वर्ग के तक व्यक्तियों को कैसे जोड़ा जाता है.
विशेष फैक्ट
पार्टी अध्यक्ष को प्रदेश के चार प्रदेश पदाधिकारियों मदन शर्मा, निराला यादव आदि ने सदस्यता अभियान की जानकारी दी. प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें बूथ मैनेजमेंट की रिपोर्ट देने को कहा.सम्मेलन के दौरान तेजस्वी यादव ने नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को सम्मान प्रमाणपत्र सौंपा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement