Advertisement
पटना-गया पैसेंजर से गिरने से दो बुरी तरह घायल
पटना : गया-पटना पैसेंजर से पटना आ रहे दो नाबालिग छात्र-छात्राएं शुक्रवार की रात मीठापुर रेलवे ट्रैक के पास ट्रेन से गिर कर बुरी तरह से घायल हो गये. ट्रेन के गुजरने के बाद लोगों ने देखा कि दोनों ट्रैक के किनारे तड़प रहे हैं. लोगों ने तत्काल जीआरपी को जानकारी दी. मौके पर पहुंची […]
पटना : गया-पटना पैसेंजर से पटना आ रहे दो नाबालिग छात्र-छात्राएं शुक्रवार की रात मीठापुर रेलवे ट्रैक के पास ट्रेन से गिर कर बुरी तरह से घायल हो गये. ट्रेन के गुजरने के बाद लोगों ने देखा कि दोनों ट्रैक के किनारे तड़प रहे हैं.
लोगों ने तत्काल जीआरपी को जानकारी दी. मौके पर पहुंची जीआरपी ने दोनों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया. उसके दोनों परिवारों के लोग पीएमसीएच पहुंचे और दोनों को कंकड़बाग के किसी निजी अस्पताल में ले जा कर भर्ती कर दिया है. दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. इलाज जारी है.
गया से आते वक्त हुई दुर्घटना : दरअसल दोनों जक्कनपुर के रहने वाले हैं. घायल आदित्य राज (15 वर्ष) चमन टोला का रहने वाला है, जबकि खुशबू कुमारी (16 वर्ष) पुरंदरपुर की रहने वाली है. दोनों शुक्रवार की रात 8:30 बजे गया से आ रहे थे. इस दौरान मीठापुर रेलवे ट्रैक के पास दोनाें गिर गये, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घायल छात्रा इंटरमीडिएट की छात्रा है, जबकि आदित्य राज 11वीं का छात्र है.
जीआरपी मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. लेकिन दोनों के परिवार वाले कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं. ये दोनों घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे, लेकिन ट्रेन में कैसे चले गये पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement