22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सरकारी तालाबों के रखरखाव के लिए होगी नयी व्यवस्था

पटना : राज्य में सरकारी तालाबों और पोखरों की नयी व्यवस्था बनेगी, इनकी बंदोबस्ती नहीं होगी. इनकी देखरेख की व्यवस्था स्थानीय निकायों के साथ मिलकर राज्य सरकार करेगी. इस संबंध में सरकार वेटलैंड्स कंजरवेशन मैनेजमेंट रूल्स 2017 के तहत राज्य में वेटलैंड्स अथॉरिटी बनाने जा रही है. इसका मकसद राज्य के तालाबों, पोखरों सहित सभी […]

पटना : राज्य में सरकारी तालाबों और पोखरों की नयी व्यवस्था बनेगी, इनकी बंदोबस्ती नहीं होगी. इनकी देखरेख की व्यवस्था स्थानीय निकायों के साथ मिलकर राज्य सरकार करेगी. इस संबंध में सरकार वेटलैंड्स कंजरवेशन मैनेजमेंट रूल्स 2017 के तहत राज्य में वेटलैंड्स अथॉरिटी बनाने जा रही है. इसका मकसद राज्य के तालाबों, पोखरों सहित सभी आर्द्र भूमि की की बेहतर रखरखाव कर इनके पानी काे प्रदूषित होने से बचाना और पर्यावरण की सुरक्षा में मदद करना है. इससे सरकार के जल-जीवन-हरियाली अभियान को भी मदद मिलेगी.
सूत्रों का कहना है कि राज्य में वेटलैंड्स अथॉरिटी बनाने के लिए सभी स्तरों पर सहमति मिल चुकी है. इस संबंध में अगले सप्ताह राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी होने का इंतजार है. इस अथॉरिटी के अध्यक्ष पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री होंगे. साथ ही सभी सरकारी विभागों के प्रधान सचिव या सचिव सहित पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के कई आला अधिकारी इसके सदस्य होंगे. साथ ही इसमें निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों को भी सदस्य के रूप में शामिल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें