Advertisement
पटना : जू में मास्क पहनने की जरूरत नहीं
पटना : पटना जू के डायरेक्टर अमित कुमार ने कहा कि पटना और इसके आस-पास के क्षेत्र में बर्ड फ्लू होने की कोई सूचना नहीं है. इस संबंध में गलत अफवाह फैलायी जा रही है. बाकायदा नोटिस जारी कर उन्होंने कहा कि संजय गांधी जैविक उद्यान में कर्मचारी या दर्शकों को मास्क पहनने की आवश्यकता […]
पटना : पटना जू के डायरेक्टर अमित कुमार ने कहा कि पटना और इसके आस-पास के क्षेत्र में बर्ड फ्लू होने की कोई सूचना नहीं है. इस संबंध में गलत अफवाह फैलायी जा रही है. बाकायदा नोटिस जारी कर उन्होंने कहा कि संजय गांधी जैविक उद्यान में कर्मचारी या दर्शकों को मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि किसी भी सैंपल में अभी तक बर्ड फ्लू नहीं पाया गया है. इसके अलावा दोनों गेटों के पास बनाये गये फुटपाथ पर दवा का छिड़काव पूरे साल किया जाता है.
उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू से सुरक्षा को लेकर भारत सरकार और केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा निर्गत निर्देश के आलोक में पटना जू में कार्रवाई की जाती है. हर महीने बिहार पशु स्वास्थ्य एवं अनुसंधान विभाग पटना द्वारा पक्षियों के ब्लड एवं अन्य सैंपल आरडीडीएल कोलकाता भेजा जाता है. अभी तक शिकायत नहीं पायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement