Advertisement
बक्सर-रांची के बीच जल्द चलेंगी ट्रेनें
पटना : पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि आरा स्टेशन के समीप कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का काम शुरू है. यह छह-आठ माह में पूरा हो जायेगा. इस कॉम्प्लेक्स के बनने के बाद बक्सर-रांची के बीच एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. इससे बक्सर व आसपास के लोगों को […]
पटना : पूर्व मध्य रेल के जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि आरा स्टेशन के समीप कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का काम शुरू है. यह छह-आठ माह में पूरा हो जायेगा. इस कॉम्प्लेक्स के बनने के बाद बक्सर-रांची के बीच एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. इससे बक्सर व आसपास के लोगों को झारखंड आने-जाने में सहूलियत हो जायेगी. जीएम ने यह जानकारी शुक्रवार को दानापुर मंडल में वार्षिक निरीक्षण के दौरान दी.
निरीक्षण की शुरुआत दानापुर स्टेशन से हुई. इस दौरान स्टेशन पर उन्होंने क्रू लॉबी, आरआरआइ व स्टेशन की साफ-सफाई देखी. इसके बाद आरा, बक्सर, गहमर आदि स्टेशनों के प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल व रेलवे कॉलोनियों का जायजा लिया.
इसके साथ ही रेलवे ट्रैक, पुल-पुलिया, समपार फाटक और प्वाइंट का भी जायजा लिया. आरा स्टेशन पर चल रही योजना यार्ड रिमॉडलिंग, फुट ओवर ब्रिज, अनारक्षित व आरक्षित टिकट घर के सौंदर्यीकरण और वीआइपी रूम के सौंदर्यीकरण आदि कार्य देखते और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाएं निर्धारित समय से पूरी होनी चाहिए.
बेहतर काम करने वाले हुए पुरस्कृत
बक्सर स्टेशन पर वीआइपी लाउंज, रनिंग रूम, ट्रैक मशीन स्टाफ रेस्ट रूम की व्यवस्था देखें. साथ ही बक्सर के चिल्ड्रेन पार्क में पौधारोपण किया. इसी दौरान बेहतर कार्य करने वाले रेलवे अधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत भी किया. निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक आशा सिन्हा, मो नवाज आलम व सुनीता सिंह ने अपने-अपने क्षेत्र के स्टेशनों पर जीएम से मुलाकात की और स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
मौके पर रेलमंडल के डीआरएम सुनील कुमार के साथ-साथ पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य इंजीनियर केडी रल्ह, प्रधान मुख्य सिग्नल व दूरसंचार इंजीनियर राजेश कुमार, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक सलिल कुमार झा, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एसके शर्मा सहित रेलमंडल के आलाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement